[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में कृष्ण ने गोल्ड मेडल जीता:हैदराबाद में हुई प्रतियोगिता में भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ियों को हराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में कृष्ण ने गोल्ड मेडल जीता:हैदराबाद में हुई प्रतियोगिता में भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ियों को हराया

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में कृष्ण ने गोल्ड मेडल जीता:हैदराबाद में हुई प्रतियोगिता में भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ियों को हराया

झुंझुनूं : झुंझुनूं के लाडूंदा निवासी कृष्ण स्वामी ने 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कमाल किया है। उन्होंने हैदराबाद में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ियों को हराकर भारत की तरफ से गोल्ड मेडल हासिल कर देश व जिले का नाम रोशन किया है।

भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग टीम के चीफ कोच संदीप कड़वासरा ने बताया कि कृष्ण कुमार स्वामी ने 76 किलो मास्टर कैटेगरी में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। कृष्ण कुमार ने इंक्लिन बैंच प्रेस में कुल 220 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

दूसरे नंबर पर भूटान के झमूर जंग रहे। जिन्होंने 200 किलो तथा तीसरे नंबर पर श्रीलंका के मुय्यद जोन रहे, जिन्होंने 190 किलोभर उठाकर क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता है।

दोस्त की मदद से इस मुकाम पर पहुंचा

इस चैंपियनशिप तक पहुंचाने में कृष्ण कुमार को उसके दोस्त पबाना निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सूरज ने करीब पांच लाख रुपए देकर मदद की थी। इस कारण ही वह अपना प्रशिक्षण लगातार जारी रख सका और चैंपियनशिप तक पहुंच सका। दोस्त की इस उपलब्धि पर सुरेंद्र कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी कृष्ण के खेल कौशल को बढावा देने के लिए वह हरदम तैयार रहेंगे।

Related Articles