[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया:ग्रामीणों से संवाद किया, समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया:ग्रामीणों से संवाद किया, समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए

डीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया:ग्रामीणों से संवाद किया, समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने शनिवार को केड़ गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाई गई विभागवार स्टॉल का निरीक्षण कर योजनाओं में पंजीकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद किया एवं केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी करवाने एवं वंचित किसानों को योजना में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैंप में मौजूद स्टेट बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों को अधिक से अधिक ग्रामीणों का पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना एवं पीएम सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण किसानों को प्रेरित किया कि केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत पशुओं के ऊपर भी केसीसी कार्ड दिया जा रहा है इस योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण करा कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कृषि विभाग के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में जानकारी दी।

जिला कलेक्टर कहा कि झुंझुनू को नंबर वन बनाना है, तो सभी योजनाओं में अधिक से अधिक पंजीकरण करायें एवं लाभ उठाएं। इन योजनाओं का अधिक लाभ उठाने पर ही विकसित भारत की संकल्पना सरकार होगी। शिविर में जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना एवं संबंधित तहसीलदार एवं एसडीएम को जल्दी निपटारा करने के निर्देश दिए। शिविर में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, झुंझुनू एसडीएम कविता गोदारा, गुड़ा तहसीलदार प्रवीण सैनी, बीडीओ लक्ष्मी नारायण मीणा सहित संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles