[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रेलर की टक्कर में कार सवार 2 युवकों की मौत:शादी में DJ का काम कर लौट रहे थे, हादसे में गाड़ी चकनाचूर हुई; मौके पर ही दम तोड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रेलर की टक्कर में कार सवार 2 युवकों की मौत:शादी में DJ का काम कर लौट रहे थे, हादसे में गाड़ी चकनाचूर हुई; मौके पर ही दम तोड़ा

ट्रेलर की टक्कर में कार सवार 2 युवकों की मौत:शादी में DJ का काम कर लौट रहे थे, हादसे में गाड़ी चकनाचूर हुई; मौके पर ही दम तोड़ा

उदयपुर : नाथद्वारा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर उदयपुर शहर में चीरवा टनल में एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। हादसा आज तड़के करीब तीन बजे हुआ था। पुलिस के अनुसार कुंभलगढ़ से आ रहे दो युवक चीरवा टनल के अंदर पहुंचे थे कि इस दौरान एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार उदयपुर के सविना निवासी 23 साल के आवेश रजा पुत्र मोहम्मद हुसैन और चित्रकूट नगर निवासी 20 साल के अख्तर पुत्र सज्जाद खान की मौत हो गई।

आवेश और अख्तर
आवेश और अख्तर

सूचना मिलने पर तड़के सुखेर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पर्चा बनाया। मौके पर कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने परिजनों को भी सूचना पहुंचाई। दोनों युवकों के शव को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टरों ने भी दोनों को मृत बताया।

बाद में शव को मॉर्च्युरी में रखवाए गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। युवक शादियों में साउंड सिस्टम लगाने और डीजे का काम करते हैं और कुंभलगढ़ से एक आयोजन में जो काम लिया था उसको पूरा कर उदयपुर लौट रहे थे।

Related Articles