देवसेना के प्रदेश सचिव का खेतड़ी में स्वागत
देवसेना के प्रदेश सचिव का खेतड़ी में स्वागत

खेतड़ी : खेतड़ी के बिलवा गुर्जरों की ढाणी में शुक्रवार को गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर का गुर्जर समाज ने स्वागत किया। प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर देवनारायण मंदिर के महंत शंकर भाटी, समाजसेवी रामजीलाल गुर्जर, चौमुखा भैरुजी महाराज के भगत हीरामलदेव महाराज के भगत सुमेर धाभाई, एडवोकेट जनार्दन गुर्जर, रामजीलाल गुर्जर मौजूद थे।