मृतक छात्र के परिवार से मिलने टोंक पहुंचे पायलट, छह दिन पहले कूएं में लटका मिला था शव
सचिन पायलट गुरुवार को टोंक विधानसभा के सूर्याताल पुरा गांव पंहुचे। उन्होंने मृतक बच्चे के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। बीते शनिवार को 13 साल बच्चे का शव कूएं में लटका मिला था।

टोंक : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ओर टोंक से विधायक सचिन पायलट मंगलवार को सूर्याताल पुरा गांव पंहुचे, जहां उन्होंने नाबालिग मृतक के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही, पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द 13 साल के नाबालिग छात्र अमरीश मीणा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
छह दिन पहले सूर्यताल पुरा गांव में 8वीं कक्षा के छात्र का शव हाथ-पैर बंधे कुएं में लटका मिला था, जिसके बाद ग्रामीणों ने यह कहते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था कि पहले हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए।
मृतक के परिवार को ढांढस बंधाने के बाद मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि, मैंने इस मामले में खुद टोंक एसपी से बात की है और जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा, एसपी ने बताया है कि साइबर टीम के साथ ही 25 लोगों की टीम मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी होगी। लेकिन, घटना के 6 दिन बाद भी अब तक भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जबकि पुलिस अधीक्षक से लेकर आईजी अजमेर रेंज तक घटना स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं, ऐसे में गुरुवार की सुबह सचिन पायलट ने गांव पंहुचकर घरवालों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही हत्यारे पुलिस की पकड़ में होंगे।