[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वार्ड 58 की दो कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी नहीं, नगर परिषद 100 मीटर दूर मुख्य नाले से नहीं जोड़ रही इनकी नालियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वार्ड 58 की दो कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी नहीं, नगर परिषद 100 मीटर दूर मुख्य नाले से नहीं जोड़ रही इनकी नालियां

वार्ड 58 की दो कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी नहीं, नगर परिषद 100 मीटर दूर मुख्य नाले से नहीं जोड़ रही इनकी नालियां

झुंझुनूं : शहर के वार्ड 58 में गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण दो कॉलोनियों के 600 परिवार लंबे समय से परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर इन दोनों कॉलोनियों में पानी निकासी के नाम पर नगर परिषद 50 लाख रुपए खर्च करने का दावा कर रही है। लेकिन नालों को मुख्य नाले से नहीं जोड़ने के कारण से गंदा पानी जमा होकर तालाब बन चुका है। इसके बावजूद नगर परिषद के जिम्मेदार गंदे पानी की निकासी नहीं करा रहे हैं। गंदे पानी की निकासी नहीं होने से नाराज वार्डवासियों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस मामले को लेकर हमारी मीडिया टीम ने मौके पर जाकर हालात जायजा लिया तो सामने आया कि गंदे पानी को लेकर दोनों कॉलोनियों के लोगों ने सभापति व आयुक्त को कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया।

वार्ड 58 की दोनों कॉलोनियों के लोगों पार्षद जब्बार फुलका के नेतृत्व में सोमवार को नगर परिषद का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद आयुक्त और सभापति को गंदे पानी की निकासी को लेकर ज्ञापन दिया गया। पार्षद फुलका ने बताया कि गंदे पानी की निकासी नहीं होने से लोगो को भारी परेशानी हो रही है। हर बार शिकायत करने पर केवल आश्वासन दे रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद प्रतिनिधि आदिल रंगरेज, आमीन रंगरेज, जाकिर लीलगर, रहीश, मुबारिक, सलीम मिस्त्री, यूनुस लीलगर, लियाकत अली, मो. बिलाल, सलीम लीलगर, बबलू, यूसुफ लीलगर समेत अन्य शामिल थे। वार्ड 58 की अंसारी कॉलोनी में 450 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं।

इन परिवारों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नगर परिषद ने 50 लाख रुपए में बड़ा नाले का निर्माण कराया था। लेकिन इस कॉलोनी की नालियों को नाले से नहीं जोड़ा गया। जिसके कारण से वहां खाली भूखंडों में गंदा पानी जमा हो रहा है। इस पानी के कारण से आसपास के मकानों में दरार आने लगी है और मच्छरों से बीमारों की संख्या बढ़ रही है। जिन भूखंडों के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है। वहां रहने वाले लोग दूसरे मकानों में रहने को मजबूर हैं। इन लोगों ने खुद के घरों में ताले लगा दिए हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि गंदे पानी को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि 2 फीट के पास से मुख्य नाला जा रहा है।

लेकिन भेदभाव के कारण से नालियों को जोड़ा नहीं जा रहा है। इसी तरह से अंसारी कॉलोनी से सटी गफूर कॉलोनी में हालात विकट है। यहां 250 से ज्यादा परिवार रहते हैं। लेकिन नगर परिषद इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। इन घरों से निकलने वाला पानी भी खाली प्लाट में जमा हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में मक्खी और मच्छर पैदा होकर लोगों को बीमार कर रहे हैं। डेंगू और मौसमी बीमारियों के कारण से हर परिवार में कोई ना कोई बीमार होता है। लोगों ने बताया कि बीते 2 साल से वे लोग गंदे पानी की परेशानी का सामना कर रहे हैं। सभापति से लेकर कलेक्टर तक से इस परेशानी को दूर करने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कॉलोनी में पूरी नालियां तक नहीं बनाई गई है। जबकि सभापति खुद इस क्षेत्र में आकर लोगों को नाला बनवाने का आश्वासन दे चुकी हैं। अंसारी कॉलोनी से निकल रहे मुख्य नाले से इस कॉलोनी को जोड़ने की कई बार मांग हो चुकी है।

Related Articles