हनुमान बेनीवाल ने छोड़ी सांसदी, लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा; यहां से चुनाव जीतकर बने थे विधायक
Hanuman Beniwal: नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली छोड़ दी है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बेनीवाल अब विधायक रहकर क्षेत्र की जनता के लिए काम करेंगे।
Hanuman Beniwal: राजस्थान की नागौर सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेनीवाल ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की, इसी दौरान उन्होंने अपना त्यागपत्र उन्हें सौंप दिया। बता दें कि बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। ऐसे में उन्होंने सांसदी छोड़ दी और अब वे विधायक रहकर ही काम करेंगे।