दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया:सीएम भजनलाल ने राजे को खिलाई मिठाई, देखिए ऐसी रोचक तस्वीरें
दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया:सीएम भजनलाल ने राजे को खिलाई मिठाई, देखिए ऐसी रोचक तस्वीरें

जयपुर : भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली है। तीनों ने शुक्रवार को पदभार भी संभाल लिया। भजनलाल शर्मा के पदभार ग्रहण में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत भाजपा के तमाम सांसद, विधायक और नेता भी पहुंचे। इस दौरान सीएम की कुर्सी पर बैठे भजनलाल के सिर पर वसुंधरा राजे ने हाथ रखा। फिर फोटो खिंचवाई।
इसके बाद सभी दीया कुमारी के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे। यहां दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे समेत कई नेताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पदभार ग्रहण किया। साथ ही दीया कुमारी के लिए अलग से रॉयल कुर्सी ऑफिस में रखी गई। सामान्य कुर्सी को हटा दिया गया।
प्रधानमंत्री को बता दिया मुख्यमंत्री
सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में अनाउंसर से चूक हो गई। अनाउंसर ने प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री बता दिया।
आगे देखिए फोटोज…

















