पाकिस्तान से भारत की सरहद में आया कबूतर,’870689′ नंबर लिखा:काले अक्षरों से लिखा है नंबर, पंजे में लगा लाल रंग का टैग
भारत-पाक सरहद से सीमा सुरक्षा बल ने एक टैग लगा कबूतर पकड़ा है। कबूतर के एक पंजे में लाल रंग का टैग लगा है, जिस पर काले अक्षरों से नंबर लगे हैं। बीएसएफ ने कबूतर को वन विभाग को सौंपा है। कबूतर जैसलमेर जिले में सरहद के मिठड़ाऊ गांव के पास मिला है।
जैसलमेर : भारत-पाक सरहद से सीमा सुरक्षा बल ने एक टैग लगा कबूतर पकड़ा है। कबूतर के एक पंजे में लाल रंग का टैग लगा है, जिस पर काले अक्षरों से नंबर लगे हैं। BSF ने कबूतर को वन विभाग को सौंपा है। कबूतर जैसलमेर में सरहद के मिठड़ाऊ गांव के पास मिला है।
जानकारी अनुसार जैसलमेर में बुधवार देर शाम म्याजलार सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से एक कबूतर आया। सीमा सुरक्षा बल ने टैग लगे कबूतर कब्जे में लिया। सफेद कबूतर के एक पंजे में लाल रंग का टैग लगा है। टैग पर काले अक्षरों से ‘870689’ नंबर लिखा हुआ है।
म्याजलार क्षेत्र में राइथनवाला BOP से लगते मिठडाऊ गांव में पकड़े गए संदिग्ध कबूतर की बीएसएफ ने जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद बीएसएफ ने कबूतर को वन विभाग के हवाले किया। अब वन विभाग कबूतर की देखभाल करेगी। इसके साथ ही BSF और वन विभाग कबूतर के पंजे में लगे नंबर लगे टैग की भी पड़ताल कर रही है।
‘870689’ नंबर लिखा
मिली जानकारी के अनुसार कबूतर के पंजे पर ‘870689’ नंबर लिखा होने से संदेह बढ़ गया है। अब पड़ताल की जा रही है कि इस नंबर लिखे कबूतर को कहीं सीमा पार से खुफिया जानकारी आदि भेजने के काम में तो नहीं लिया गया।