झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में गोवर्धनदास महाराज की 32वीं पुण्यतिथि, उमड़े हजारों श्रद्धालु
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में महंत लक्षमणदास महाराज के सानिध्य में बाबा गोवर्धनदास महाराज की 32वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम में सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.

झुंझुनूं : राजस्थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन बामलास धाम में महंत लक्षमणदास महाराज के सानिध्य में बाबा गोवर्धनदास महाराज की 32वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई.
कार्यक्रम में सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली. इससे पहले रात में संत महात्माओं के सानिध्य में स्थानीय कलाकारों सतीश नारनोलिया एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई.
वहीं, महाआरती के बाद बाबा गोवर्धनदास महाराज और भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की गई. इसके बाद उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. सुबह से शाम तक हजारों भक्तों ने प्रसादी पाई.
गौरतलब है कि बामलास धाम प्राचीन काल से वैष्णव संप्रदाय की धूणी के वचनसिद्ध संतों की तपोस्थली के रूप में विख्यात है, जिसमें वर्तमान में लक्ष्मण दास महाराज गद्दी पर आसीन हैं, जिनके सानिध्य में झुंझुनूं जिले की सबसे बड़ी गौशाला श्रीकृष्ण गौशाला हीरवाना गांव में चल रही है.
इस गौशाला में हाल ही में कांग्रेस सरकार द्वारा बड़ी नंदीशाला की स्वीकृति जारी की गई थी, जिसका निर्माण कार्य प्रोग्रेस पर है. शेखावाटी व राजस्थान प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के श्रद्धालु धाम में ब्रह्मलीन संतों के दर्शन कर मन्नत मांगते हैं. पुण्यतिथि पर राजस्थान प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से संत महंतों ने कार्यक्रम में भाग लिया.