71 में से 53 प्रत्याशयों की जमानत जब्त:18 उम्मीदवार ही बचा पाए, यहां भाजपा-कांगेस के अलावा कोई नहीं बचा पाया
71 में से 53 प्रत्याशयों की जमानत जब्त:18 उम्मीदवार ही बचा पाए, यहां भाजपा-कांगेस के अलावा कोई नहीं बचा पाया

झुंझुनूं : विधानसभा चुनाव में इस बार झुंझुनूं जिले की सात सीटों पर 53 प्रत्याशी अपनी जमानत नहींं बचा पाए। 71 प्रत्याशी मैदान में थे, इनमें से 18 उम्मीदवार ही जमानत बचा पाए।
सूरजगढ़, मण्डावा और नवलगढ़ में तो भाजपा – कांग्रेस के अलावा कोई भी अपनी जमानत नहीं बचा पाया। नवलगढ़ में 13 में से 2 प्रत्याशी कांग्रेस के डॉ राजकुमार शर्मा एवं भाजपा के विक्रम जाखल ही जमानत बचा पाए, जबकि 11 की जमानत जब्त हुई।
मंडावा में 10 की जमानत जब्त
मंडावा में 12 प्रत्याशियों में से 2 प्रत्याशी कांग्रेस की रीटा चौधरी भाजपा के नरेन्द्र खीचड़ ही जमानत बचा पाए, जबकि 10 की जमानत जब्त हुई। सूरजगढ़ में भी यही हाल रहा 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे, भाजपा की संतोष अहलावत और कांग्रेस के श्रवण कुमार को छोड़कर सब की जमानत जब्त हुई।
झुंझुनूं सीट पर 9 में से 3 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के निषित कुमार एव कॉग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला, निर्दलीय राजेन्द्र भाम्बू की जमानत बची, जबकि 6 की जमानत जब्त। खेतड़ी 8 में से 3 प्रत्याशी की जमानत बची। कांग्रेस की मनीषा गुर्जर,भाजपा के धर्मपाल गुर्जर एव बसपा के मनोज घुमरिया की जमानत बची, जबकि 5 की जमानत जब्त।
उदयपुरवाटी में 6 की जमानत जब्त
पिलानी में 8 में से 3 प्रत्याशी कांग्रेस के पितराम काला एव भाजपा के राजेश दहिया एव निर्दलीय कैलाश मेघवाल की जमानत बची, जबकि 6 की जमानत जब्त। वहीं उदयपुरवाटी में 9 प्रत्याशियों में से 3 प्रत्याशी कांग्रेस के भगवानराम, भाजपा के शुभकरण चौधरी एव शिव सेना के राजेन्द्र गुढ़ा ही जमानत बचा पाए, जबकि 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।