शराब के लिए मोबाइल लूट कर रहा था बदमाश:दस से ज्यादा मुकदमों में अपराधी गिरफ्तार, नाबालिग के साथ देता था वारदात को अंजाम
शराब के लिए मोबाइल लूट कर रहा था बदमाश:दस से ज्यादा मुकदमों में अपराधी गिरफ्तार, नाबालिग के साथ देता था वारदात को अंजाम

कोटा : कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में मोाबइल लूट मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूट के लिए उपयोग में ली जाने वाली बाइक को भी बरामद किया गया है। आरोपी नशे और शौक पूरे करने के लिए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। मोबाइल बेचकर वह शराब पीता था।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि नान्ता से मुखबीर की सूचना पर आरोपी पीयूष जेठी को लूटे गये मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया है। 29 नवंबर को दीपक मीणा निवासी गांव ठीमली ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि वह और उसका दोस्त सौभाग्य लाइब्रेरी के सामने लैंड मार्क में अपने मोबाईल से बात करते हुए जा रहा था। तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पल्सर जिसके पीछे की नम्बर प्लेट नही थी से 2 लड़के आए और मोबाइल लूट ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। मुखबिरों से मिली जानकारी और तकनीकी जांच के बाद आरोपियों को चिन्हित किया गया।
जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पीयूष जेठी को लूटे गये मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पीयूष ने बताया कि अपने नाबालिग साथी के साथ चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में दस मुकदमें दर्ज है।