[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेले में 42 बच्चों को फूड पॉइजनिंग, बच्ची की मौत:गोलगप्पा-भंडारे का प्रसाद खाने, हैंडपंप का पानी पीने के बाद बिगड़ी हालत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023झालावाड़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेले में 42 बच्चों को फूड पॉइजनिंग, बच्ची की मौत:गोलगप्पा-भंडारे का प्रसाद खाने, हैंडपंप का पानी पीने के बाद बिगड़ी हालत

मेले में 42 बच्चों को फूड पॉइजनिंग, बच्ची की मौत:गोलगप्पा-भंडारे का प्रसाद खाने, हैंडपंप का पानी पीने के बाद बिगड़ी हालत

झालरापाटन : भंडारे का प्रसाद खाने, मेले में पानी पीने, गोलगप्पे खाने, फल खाने से बड़ी संख्या में बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। इनमें से एक 7 साल की बच्ची की मौत भी हो गई। 42 बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनकी उम्र 5 से 15 साल के बीच है। मामला झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित चंद्रभागा कार्तिक मेले का है। सभी बच्चे मेला घूमने आए थे।

मेले से आते ही उल्टी-दस्त शुरू

फूड पॉइजनिंग से 7 वर्षीय बच्ची तनवी कश्यप पुत्री अजय कश्यप की मौत हो गई। पिता अजय ने बताया कि मेले से आने के बाद तनवी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। मंगलवार दिन में उसे डॉक्टर को दिखाया था। उसकी तबीयत भी ठीक हो रही थी। शाम को फिर तनवी को उल्टी-दस्त हुआ। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत और बिगड़ गई। बाद में उसने दम तोड़ दिया। पिता ने बताया- तनवी ने मेले में सिंघाड़ा खाया था।

झालावाड़ के जनाना हॉस्पिटल में भर्ती बच्ची। चंद्रभागा मेले में 42 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं।

16 बच्चे पीआईसीयू में भर्ती

झालावाड़ अस्पताल के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम नागौरी ने बताया कि जनाना अस्पताल में करीब 42 बच्चे फूड पॉइजनिंग के आए हैं। इनमें से 16 बच्चे पीआईसीयू, 6 बच्चे वार्ड में और 3 बच्चे इमरजेंसी में भर्ती हैं। ये सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। पानी के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होगी। सभी बच्चों को ड्रिप चढ़ा रखी है। बच्चों में डिहाइड्रेशन है। बाकी कोई विशेष परेशानी नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि इन बच्चों ने कहीं दूषित खाद्य या पेय पदार्थ पीया है। कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने मेले में कुछ नहीं खाया, लेकिन या तो पानी पीया या नदी के पानी से हाथ मुहं धोए हैं। कुछ बच्चों ने भंडारे का प्रसाद भी खाया है।

पानी, खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए

सीएमएचओ डॉ. जीएम सैयद ने बताया कि मंगलवार को चन्द्रभागा कार्तिक पूर्णिमा पर बच्चे स्नान करने गए थे। बच्चों ने वहां लगे हैंडपंप से पानी पीया और मेले में चल रहे बालाजी मन्दिर के भंडारे में प्रसादी ली। कुछ बच्चों ने गोलगप्पे भी खाए थे। इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई। कोई भी बच्चा गंभीर स्थिति में नहीं है। भर्ती बच्चों के 5 सैंपल लेकर जांच के लिए वीआरडीएल लैब भिजवाए गए हैं।

नदी के घाट और ट्यूबवेल के भी सैंपल लिए
परिजनों द्वारा बताए जलस्रोतों से 7 सैंपल लिए गए। इसमें से 4 सैंपल नदी के घाटों के, एक सैंपल ट्यूबवेल और 2 सैंपल हैडपंप से लिए हैं। इन्हें जांच के लिए पीएचईडी लैब भेजा गया है। मेला कमेटी की बैठक बुलाकर सभी को साफ-सफाई और ताजा खाद्य पदार्थ रखने के लिए निर्देश दिए हैं। हर दो घंटे में अनाउंस करवाया जा रहा है।

Related Articles