केवी में मनाया अभिभावक दिवस
केवी में मनाया अभिभावक दिवस

खेतड़ी : खेतड़ी नगर के केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को वरिष्ठ अभिभावक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद सीताराम शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य प्रहलाद सिंह ने की। प्राथमिक विभाग के बच्चों के दादा-दादी एवं नाना नानी ने कार्यक्रम में भाग लिया, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी।
इस दौरान वरिष्ठ अभिभावकों के लिए कई प्रकार की रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रहलाद सिंह ने कहा कि इस आर्थिक युग में बच्चे अपने दादा-दादी से दूर होते जा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन आरती पूनिया ने किया। इस मौके पर जितेश सैनी, कैलाशचंद, दिग्विजय, पतराम, धरमवीर, राजपाल, विक्रम, रेखा, योगिता, ललिता, राकेश, अजीत व प्रेमप्रकाश आदि मौजूद थे।