जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के टिब्बा गांव के शहीद श्योराण गुर्जर खेल मैदान में चल रही खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य गुर्जर, विशिष्ट अतिथि सुभाष अवाना, नारायण अवाना थे, जबकि अध्यक्षता सुबेदार गिरधारीलाल ने की।
प्रतियोगिता संयोजक मायाराम अवाना ने बताया कि अवाना क्लब टिब्बा बसई कि तरफ से 26 वीं खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दुधवा व टिब्बा के बीच खेला गया, जिसमें टिब्बा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाये। जिसके जवाब में दुधवा की टीम भी 164 रन बना पाई। इसके बाद सुपर ओवर में टिब्बा की टीम ने दुधवा को एक रन से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि आदित्य गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिलती है तथा खिलाड़ियों को भी अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है।
प्रतियाेगिता में हंसराज को मैन ऑफ द मैच, विकास अवाना बेस्ट बॉलर, विकास दुधवा को बेस्ट फील्डर का इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली टीम टिब्बा की टीम को 11 हजार रुपए तथा उपविजेता दुधवा की टीम को 71 सौ रूपए ओर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मास्टर रामरतन अवाना, हवलदार रुपचंन्द सिराधना, अनुप अवाना, सऩ्दीप राजा, विक्रम, कृष्ण आन्डी, मिनू बिन्ना, प्रिंस, नवीन, मोनू, राहुल, मोहीत, हीरालाल, दीपक, मनीस सैन, अमन पहलवान, अनुप, अजीत, संदीप, गोलू, सत्यवीर, पवन, सुनील, हवासिंह, विकास, सन्दीप, शेरसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
इस अवसर पर मास्टर रामरतन अवाना, हवलदार रुपचंन्द सिराधना, अनुप अवाना, सऩ्दीप राजा, विक्रम, कृष्ण आन्डी, मिनू बिन्ना, प्रिंस, नवीन, मोनू, राहुल, मोहीत, हीरालाल, दीपक, मनीस सैन, अमन पहलवान, अनुप, अजीत, संदीप, गोलू, सत्यवीर, पवन, सुनील, हवासिंह, विकास, सन्दीप, शेरसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।