[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुनाव से पहले ‘आप’ को बड़ा झटका, पप्पू कुरैशी ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चुनाव से पहले ‘आप’ को बड़ा झटका, पप्पू कुरैशी ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन

राजस्थान में मतदान के 8 दिन शेष है, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पप्पू कुरैशी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है।

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इंडी एलायंस पार्टनर ‘आप‘ को झटका लगा है। मतदान से 8 दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पप्पू कुरैशी ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया। कुरैशी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी को अपना समर्थन दे दिया है। पप्पू कुरैशी कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने ‘आप’ ज्वॉइन कर ली थी। जिसके बाद पप्पू कुरैशी को आम आदमी पार्टी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र टिकट दिया था। लेकिन कुरैशी ने ‘आप’ को बड़ा झटका दिया है। अब वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

सीएम गहलोत कुरैशी को मनाने उनके ऑफिस पहुंचे
बताया जा रहा है कि वे खुद सीएम गहलोत कुरैशी को मनाने उनके ऑफिस पहुंचे थे। जहां सीएम ने समझाइश की। कुरैशी और मंत्री महेश जोशी के बीच अनबन मानी जा रही थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी के अलावा अमीन पठान भी पप्पू कुरैशी के दफ्तर पर पहुंचे थे। इस दौरान पप्पू कुरैशी ने सीएम गहलोत के सामने समाज की उपेक्षा को लेकर नाराजगी जाहिर की और अपनी कई मांगों को रखा। इस पर सीएम गहलोत ने आश्वासन दिया तो कुरैशी की नाराजगी दूर हो गई। इसके बाद सीएम गहलोत, हवामहल से कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी के समर्थन में भट्टा बस्ती क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ सकते थे कुरैशी
माना जा रहा था कि पप्पू कुरैशी हवामहल सीट पर कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ सकते थे। 2013 के विधान सभा चुनाव में कुरैशी निर्दलीय लड़े थे और करीब 16 हजार से ज्यादा वोट लेकर आए थे। हवामहल सीट इस बार हिंदू -मुस्लिम के मुद्दे पर फंसी हुई है। यहां करीब 1लाख 7 हजार मुस्लिम वोटर और 1 लाख 40 हजार हिंदू वोटर है। कुरैशी के पीछे हटने के बाद मुस्लिम वोटर एक तरफा कांग्रेस के पक्ष में जा सकते हैं। यदि हिंदू वोट थोड़ा भी इधर उधर हुआ तो बीजेपी के लिए यहां मुश्किल बढ़ जाएगी।

Related Articles