विधानसभा चुनाव-2023:फोटो की जगह ‘क्यूआर कोड’ वाली मिलेगी वोटर स्लिप, अब स्कैन करते ही ’बूथ केन्द्र’ की जानकारी
विधानसभा चुनाव-2023:फोटो की जगह ‘क्यूआर कोड’ वाली मिलेगी वोटर स्लिप, अब स्कैन करते ही ’बूथ केन्द्र’ की जानकारी

जयपुर : प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में 5,27,88,931 मतदाताओं को फोटो युक्त पर्ची की जगह पांच दिन पहले क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप मिलेगी। जिसके स्कैन करते ही उनकी जानकारी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र और बूथ केन्द्र की जानकारी मिल जाएगी। जिससे मतदाताओं को मतदान केन्द्र खोजने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। निर्वाचन विभाग का 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों की होम वोटिंग की सुविधा के बाद क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप पहली बार दी जाएगी। इधर, निर्वाचन विभाग की ओर से एक करोड़ 25 लाख परिवार को पॉकेट गाइड भी दी जाएगी।
प्रदेश में मतदाता और मतदान बूथ
- पांच करोड़ 27 लाख 88 हजार 931
- पुरुष 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849
- महिला 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458
- पोलिंग बूथ : 52 हजार 139
- ट्रांसजेंडर की संख्या : 624
- जयपुर जिले में 5095362 मतदाता हैं
वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
- नई व्यवस्था के तहत वोटर स्लिप निर्वाचन विभाग की ओर से जिला अधिकारी को दी जाएगी। यहां से विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर फिर सुपरवाइजर से बीएलओ के पास पहुंचेगी। बीएलओ घर-घर जाकर बांटने के साथ ही पर्ची के सही वोटर्स को मिल रही है या नहीं का सत्यापन भी करेगा।
- स्लिप पर मतदाता का नाम, फोटो की जगह क्यूआर कोड, हेल्पलाइन नंबर, बूथ केन्द्र की जानकारी, सूची में नाम कौन से नंबर पर है आदि जानकारी अंकित रहेगी। पर्ची के साथ 12 तरह के दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट सहित 12 तरह के दस्तावेजों में से एक ले जाना अनिवार्य है।
- क्यूआर कोड वाली पर्ची का जारी करने का मकसद चुनाव में पारदर्शिता और मतदाताओं को घर बैठे जानकारी मिल सकेगी।