[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार को साइड नहीं देने पर विवाद, बेल्ट-डंडे चले;VIDEO:सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रूप देने की साजिश; 4 आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कार को साइड नहीं देने पर विवाद, बेल्ट-डंडे चले;VIDEO:सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रूप देने की साजिश; 4 आरोपी गिरफ्तार

कार को साइड नहीं देने पर विवाद, बेल्ट-डंडे चले;VIDEO:सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रूप देने की साजिश; 4 आरोपी गिरफ्तार

भिवाड़ी (अलवर) : कार को साइड नहीं देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि बेल्ट व डंडों से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक झगड़ा बताकर शेयर कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।

मामला अलवर के तिजारा का है। रविवार को दोपहर 2 बजे तिजारा के बिलासपुर रोड पर गर्ल्स स्कूल के पास कार को साइड न देने के विवाद में छिंदर, हरनाम, बलजीत और महेश, ओमवीर के बीच झगड़ा गया गया था।

युवक बीच सड़क पर उलझ पड़े और लाठी व बेल्टों से मारपीट की। तमाशबीन लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसी वीडियो को मेव व सिख समाज के युवकों के बीच झगड़ा करार देकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। हरकत में आई पुलिस ने झगड़ा करने वाले 4 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।

तिजारा डीएसपी मुनेश मीना ने बताया- मामला कुछ युवकों में कार को साइड न देने पर मारपीट का था। इसे सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश हुई। सोशल मीडिया से अपील है कि घटना की पुष्टि के बिना इस तरह के वीडियो शेयर न करें। सोमवार को बिजलहेडा के रहने वाले युवक छिन्दर सिंह (31) पुत्र हरनामसिंह रायसिख, बलजीतसिंह (23) पुत्र सतनाम सिंह रायसिख और दूसरे पक्ष के खलीलपुरी के युवक महेश (32) पुत्र सुखराम जाट, ओमवीर (26) पुत्र सुखराम जाट को थाने लाकर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर लिया सांप्रदायिक रूप

वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर इसे मेव-सिख विवाद करार दिया गया। एक पोस्ट में इस सांप्रदायिक रंग देते हुए चुनाव और मतदान से जोड़ दिया। इस पर तिजारा डीएसपी मुनेश मीना ने एक वीडियो भी बनाकर सर्कुलेट किया। जिसमें बताया गया कि गिरफ्तार चारों युवकों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आचार संहिता के दौरान अगर कोई इस तरह की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करता है तो पुलिस के द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles