RAS Recruitment 2021: अगले सप्ताह आएगा RAS का परिणाम, सरकार को मिलेंगे 988 नए अफसर
RAS Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस-2021 भर्ती के सातवें चरण के साक्षात्कार जारी हैं। 17 नवम्बर को साक्षात्कार पूरे हो जाएंगे।

RAS Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस-2021 भर्ती के सातवें चरण के साक्षात्कार जारी हैं। 17 नवम्बर को साक्षात्कार पूरे हो जाएंगे। इसके बाद आयोग अंतिम परिणाम और टॉपर्स की सूची जारी करेगा। राज्य सरकार को 988 नए अफसर मिल जाएंगे। आयोग ने आरएएस-2021 मुख्य परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए 2174 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया है।