नाराज कैलाश मेघवाल निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव; जानिए बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट
Rajasthan Election 2023: भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज कैलाश मेघवाल ने इस बार का चुनाव निर्दलीय लड़ने का एलान कर दिया है। पार्टी में बगावती सुर और तेज हो गए हैं।
Rajasthan Election 2023: बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। कैलाश मेघवाल के इस एलान के बाद से राजनीति तेज हो गई है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी। मेघवाल इस बार भी अपनी टिकट पक्की मान कर चल रहे थे, लेकिन ने बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया। अब मेघवाल के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा से राजस्थान की राजनीति और दिलचस्प हो गई है।
माना जा रहा है कि बीजेपी ने मेघवाल को टिकट न देरकर कार्रवाई की है। पिछली बार भारी अंतर से जीत हासिल करने के बाद भी 2023 चुनाव के लिए बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है। इसके पीछे की बड़ी वजह अनुशासनहीनता मानी जा रही है।
कुछ समय पहले कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था। इतना ही नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के एक नेता की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद से ही मेघवाल पार्टी के निशाने पर आ गए थे। यही वहज है कि इस बार पार्टी ने मेघवाल को अनुशासनहीनता के चलते टिकट नहीं दिया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2011917


