[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

6 हजार स्टूडेंट्स वाले सरकारी कॉलेज में अब हर महीने की पहली तारीख को रहेगा नो-व्हीकल डे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

6 हजार स्टूडेंट्स वाले सरकारी कॉलेज में अब हर महीने की पहली तारीख को रहेगा नो-व्हीकल डे

कॉलेज में होगा नो व्हीकल डे:प्रदूषण रोकने के लिए पहल, हर महीने की एक तारीख को पैदल आएंगे स्टूडेंट और स्टाफ

नीमकाथाना : जिले के सबसे बड़े सरकारी एसएनकेपी कॉलेज में कई नवाचार शुरू किए गए हैं। अब हर महीने की पहली तारीख को कॉलेज में नो-व्हीकल्स डे मनाया जाएगा। कोई भी छात्र और स्टाफ इस दिन व्हीकल लेकर नहीं आएगा। साइकिल जरूर ला सकता है। इसकी शुरुआत एक नवंबर से की गई। पहले दिन ही यह नवाचार 100% सफल रहा।

इस कालेज में 5700 छात्र-छात्राएं, 33 फैकल्टी हैं। इनमें रोज 30 से अधिक व्हीकल्स स्टाफ और 500 से अधिक बाइक्स छात्र लेकर आते हैं। इसके अलावा आने-जानेवाले लोगों के व्हीकल भी जोड़ें तो ये संख्या 600 हो जाती है। बुधवार को एक भी व्हीकल कालेज कैंपस में नहीं आया। वरना आम दिनों में कॉलेज कैंपस में गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आती हैं।

अब एक प्लेटफॉर्म पर हर सूचना : पौने छह हजार छात्र-छत्राओं को कॉलेज गतिविधियों की सूचना समय पर पहुंचाना मुश्किल था। इतने छात्रों के लिए वॉट्स एप ग्रुप से भी ये संभव नहीं था। हालांकि कॉलेज की अपनी वेबसाइट है मगर उसे ना के बराबर छात्र-छात्राएं देख रहे थे। ऐसे में कॉलेज ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया है।

Related Articles