राजस्थान में सबसे दिलचस्प सीट, कांग्रेस और बीएसपी ने एक ही आदमी को दिया टिकट
Rajasthan Election 2023: राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट पर इस बार सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि इस सीट से अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के इमरान खान से होगा।
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। मजेदार बात यह है कि अलवर जिले की तिजारा से कांग्रेस ने इमरान खान को टिकट दिया है। इसी सीट पर इमरन का खान को बसपा पहले ही टिकट दे चुकी थी लेकिन ऐनवक्त पर कांग्रेस ने भी इमरान को टिकट देकर चौंका दिया है। माना जा रहा है कि बसपा के इसकी आज भनक लग गई थी। शायद यही वजह है बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने इमरान खान के टिकट पर पुर्नविचार करने की बात कही है। कांग्रेस की चौथी लिस्ट में तिजारा से सांसद बालकनाथ के सामने इमरान खान ताल ठोकेंगे।
तिजारा सीट पर क्यों टिकी हैं सबकी नजरें
राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट पर इस बार सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि इस सीट से अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के इमरान खान से होगा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 1 नवंबर को तिजारा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने आएंगे। इसके साथ ही बाबा बालकनाथ 1 नवंबर को ही नामांकन दाखिल करेंगे। यहां के सियासी जानकारों का कहना है कि इमरान खान के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है। तिजारा विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। लेकिन इस बार बागी कांग्रेस का नुकसान कर सकते हैं।
कांग्रेस की चौथी सूची में जोशी और धारीवाल का नाम नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के समय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का नाम चौथी लिस्ट में भी नहीं। संभावना जताई जा रही थी कि इस सूची में दोनों नेताओं को टिकट मिल सकता है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर दोनों के नामों को होल्ड कर दिया है।
राजस्थान में कांग्रेस ने इन 8 विधायकों के काटे टिकट
1. गंगानगर – राजकुमार गौड़
2. तिजारा – दुर्रू मियां (बसपा के संदीप यादव को भी मौका नहीं)
3. अलवर (राजगढ़) – जौहरी लाल मीणा
4. कठूमर – बाबूलाल बैरवा
5. बसेड़ी – खिलाड़ी लाल बैरवा
6. बिलाड़ा – हीराराम मेघवाल
7. सांगोद – भरत सिंह कुंदनपुर
8. हिंडौन – भरौसी लाल यादव