केसीसी के सुभाष मार्केट में वाल्मीकि जयंती समारोह का हुआ आयोजन
केसीसी के सुभाष मार्केट में वाल्मीकि जयंती समारोह का हुआ आयोजन

खेतड़ी नगर : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाल्मीकि समाज अध्यक्ष भंवरलाल पीवाल ने की। वाल्मीकि समाज महासचिव घीसाराम पवार ने बताया कि दो दिवसीय वाल्मीकि जयंती समारोह में शुक्रवार रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया। शनिवार को मुख्य कार्यक्रम में सुबह 5 बजे आरती का आयोजन हुआ। उसके बाद 9 बजे मंत्रोचार के साथ हवन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें समाज के लोगों ने भाग लिया।
दोपहर 11:30 बजे से 3 बजे तक भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के ग्रामीणों सहित समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 6:30 बजे पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में आलोक जैदिया, जुगल किशोर चंदेलिया, धनराज जैदिया, विजय ढेढवाल, राकेश पवार, मक्खनलाल, राजेंद्र राम, निरंजन पवार, विनोद सारवाण, केवल चंद बारासा, विश्वनाथ पवार सहित समाज के अनेक लोगों ने भाग लिया।