खेतड़ीनगर पुलिस ने आठ साल के नाबालिक बच्चे के साथ कुर्कम करने के आरोपी को किया गिरफतार
खेतड़ीनगर पुलिस ने आठ साल के नाबालिक बच्चे के साथ कुर्कम करने के आरोपी को किया गिरफतार

खेतड़ी नगर : खेतड़ीनगर पुलिस ने शनिवार शाम को आठ साल के नाबालिक के साथ कुकर्म करने का मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने बताया कि छाबडिया का कुंआ तन जसरापुर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि सिब्बु सिंह पुत्र जयसिंह ने उसके आठ वर्षिय पुत्र के साथ कुकर्म किया। पिडित ने रिर्पोट में बताया कि आरोपि ने बेटे को कोल्डरिंक, कुरकरे व चिप्पस का लालच दे कर 19 अक्टुबर 2023 गुरूवार शाम करीब 5 बजे अपने साथ पहाड़ पर ले गया, जहां पर आरोपी ने उसके साथ कुकर्म किया। जिसके बाद आरोपी ने नाबालिक बच्चे को धमकाया कि किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी।
इस सम्बन्ध में जब बेटे ने आप बीती अपने परिजन को बताई तो सिब्बु सिंह को मोबाईल पर फोन किया तो गाली गलौच करते हुए जान से मारने कि धमकी देने लगा। धमकी देते हुये कहा कि पांच दिन के अन्दर थाने में जो केस दर्ज करवाया है, उसे वापस ले नहीं तो जान से मार दुंगा। पिडित ने बताया कि आरोपी ने फोन पर दस लाख रूपये लेकर मामला रफा दफा करने को कहा। थाने में मामला दर्ज होने के बाद एसपी अनिल बेनीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम में लगातार आरोपों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिक बच्चे के साथ ज्यादती करने का आरोपी अजमेर में छिपा हुआ है, जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी शिबू पुत्र जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर, एचसी राजेश कुमार, कांस्टेबल नेमीचंद, चंद्रपाल, सुरेश आदि शामिल थे।