बुराई पर अच्छाई की जीत पर्व दशहरा, सिंघाना में नवयुवक मण्डल द्वारा किया रावण दहन
बुराई पर अच्छाई की जीत पर्व दशहरा, सिंघाना में नवयुवक मण्डल द्वारा किया रावण दहन

सिंघाना : नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में दर्जियों के मोहल्ले में मंगलवार को बुराई का प्रतीक रावण के 22 फीट ऊंचे पुतले का दहन मुख्य अतिथि प्रधान हरिकृष्ण यादव व चेयरमैन विजय पाण्डे ने किया। इसके साथ ही रावण दहन के पास जमकर आतिश बाजी की गई।
नवयुवक मण्डल के वाइस चेयरमैन विक्रम कुमार, पार्षद राजेश मीणा, नकूल सर्राफ, हिमांशु सर्राफ, योगेश रोहिल्ला, अजय कुमार, नरेन्द्रसिंह, अमित कुमार, जावेद खान, कानु, योगेश यादव, मनोज टेलर, हरिमोहन मीणा, विकास मीणा, राकेश मीणा, मैक्स, संतोष देवी, छोटी देवी, अंशुसिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।