ढाकामाण्डी विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम आयोजन
ढाकामाण्डी विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार
बुहाना : आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर राज्य निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाकामाण्डी में मतदाता जागरूकता रैली एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में उपखण्ड बुहाना के विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छालिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार, ब्लॉक स्तरीय स्वीप कार्यक्रम प्रभारी अरविंद मान, स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र यादव उपस्थित रहे |
संस्था प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि इस अवसर पर भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ता बेगराज जांगिड़ एवं इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए चयनित छात्रा मुस्कान का भी फूलमाला एवं साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया | प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के तीन दल बनाए गए जिनमें से छात्रा तनवी, कविता एवं रवीना का दल विजेता रहा | विकास अधिकारी छालिया ने इनको भी फूल माला एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया | इस कार्यक्रम के बाद एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया | रैली को विकास अधिकारी एवं संस्था प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बैनर सहित नारे लगाते हुए गांव के विभिन्न रास्तों से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची |
कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य राजपाल सिंह, संजय कुमार, धर्मा देवी, कविता चौधरी, कृष्ण कुमार, विमला कुमारी, सविता, सुरेश कुमारी एवं सूबेदार मीर सिंह, फूलचंद, हरिसिंह ढाका, लोकराम, बलवंत सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नरेश सिंह तंवर ने किया |