Rajasthan Election 2023: कांग्रेस MLA ने बुजुर्ग की पगड़ी को मारी लात, वीडियो सामने आया, जानें क्या है मामला?
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता और विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी द्वारा बुजुर्ग की पगड़ी को लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता इसे लेकर कांग्रेस और पार्टी नेताओं पर हमलावर हो गए हैं।

चित्तौड़गढ़ : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। वीडियो कांग्रेस नेता और चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का है। जिसमें वे एक बुजुर्ग की पगड़ी को लात मारकर उछालते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो 2021 का बताया जा रहा है, जो अब सामने आया है। इस वीडियो के जरिए भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। वहीं, बिधूड़ी का इसे लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
वीडियो में क्या दिख रहा?
वीडियों में कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के साथ तीन-चार लोग नजर आ रहे हैं। वे जीने से उतरकर नीचे आते हैं, इसी दौरान एक बुजुर्ग अपनी पगड़ी उनके पैरों में रखकर घुटनों पर हाथ जोड़कर बैठ जाता है। इससे विधायक गुस्सा हो जाते हैं और वेगाली देते हुए उसकी पगड़ी को लात मारकर उछाल देते हैं। बुजुर्ग अपनी जेब से एक कागज निकालकर विधायक को दिखाता है, इसके बाद विधायक समेत सभी लोग कुछ कहते हुए बाहर निकल जाते हैं। बुजुर्ग सोफे के पास खड़े होकर अपनी पगड़ी सिर पर बांधता है और फिर बाहर चला जाता है।
कौन है बुजुर्ग, विधायक से मिलने क्यों गया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग किसान लॉबी राम गुर्जर गांव गंदेलिया के रहने वाले हैं। वह अपने बेटे के लिए बेगूं स्थित मेनाल रिजॉर्ट में विधायक से नौकरी मांगने गए थे। इसी दौरान ये पूरी घटना हुई। किसान के बेटे मुकेश गुर्जर ने बताया कि घटना 2021 की है। पिता मेरे लिए नौकरी मांगने गए थे, लेकिन उन्होंने मेरे पिता की इज्जत उछाल दी। वहीं, राम गुर्जर ने कहा कि विधायक ने पगड़ी उछाल कर मेरी इज्जत खराब की है। अब हमें न्याय चाहिए।
जनता का अपमान कांग्रेस को पड़ेगा भारी !
राजस्थान में पगड़ी को आन-बान-शान और सम्मान माना जाता है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा है, जिससे हर प्रदेशवासी जुड़ा हुआ है। अपने पैरों से बुजुर्ग की पगड़ी उछालते हुए बेगूं से विधायक और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का वीडियो भले ही… pic.twitter.com/ZVwwUNWXMr
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 17, 2023
भाजपा नेताओं ने बोला हमला..
सतीश पूनिया ने कहा- कांग्रेस विधायक द्वारा राजस्थान की आन-बान-शान ‘पगड़ी’ को इस तरह लात मारकर फेंकना और बुजुर्ग व्यक्ति को इस तरह दुत्कारना कांग्रेस पार्टी के संस्कार और संस्कृति को दर्शाता है। राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ की यही असलियत भी है, ‘ना तो जनता का सम्मान और ना ही संस्कृति को प्रणाम’। चिंता मत करो कांग्रेसियों अबकी बार राजस्थान की जनता ने भी कांग्रेस पार्टी को उखाड़ फेंकने का ठान लिया है।
जनता का अपमान कांग्रेस को पड़ेगा भारी!
राजेंद्र राठौड़ ने कहा राजस्थान में पगड़ी को आन-बान-शान और सम्मान माना जाता है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा है, जिससे हर प्रदेशवासी जुड़ा हुआ है। अपने पैरों से बुजुर्ग की पगड़ी उछालते हुए बेगूं से विधायक और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का वीडियो भले ही पुराना हो पर ऐसा अमानवीय व्यवहार अक्षम्य है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। यह वीडियो जनता के सम्मान के प्रति कांग्रेस की मानसिकता और राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ की असलियत को दर्शाता है। जनता इस अपमान का बदला आने वाले चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के जरिए जरूर लेगी।