National Awards 2023: आलिया-अल्लू और कृति को मिला नेशनल अवॉर्ड, जानें किन-किन सितारों को किया गया सम्मानित
National Awards 2023: आलिया-अल्लू और कृति को मिला नेशनल अवॉर्ड, जानें किन-किन सितारों को किया गया सम्मानित

National Awards 2023 : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कलाकारों के लिए एक खास मौका होता है, जिसमें कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। जहां कुछ समय पहले दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की गई थी, वहीं आज राजधानी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है। इन कलाकारों में आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, कृति सेनन और वहीदा रहमान जैसे कलाकार शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं किसको मिला कौन सा अवॉर्ड…
#WATCH | Delhi | "…very honoured, very humbled..," says veteran actress Waheeda Rehman as she receives the Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award. pic.twitter.com/RY02EDKyGI
— ANI (@ANI) October 17, 2023
69th National Film Awards: Pankaj Tripathi receives Best Supporting Actor award for 'Mimi'
Read @ANI Story | https://t.co/zS2MYQDpnX#PankajTripathi #Mimi #69thNationalFilmAwards #PresidentMurmu pic.twitter.com/EQ2DfjyAfi
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
पुरस्कार प्राप्त करतीं आलिया भट्ट – फोटो : social media
अपने अभिनय से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाली आलिया भट्ट को उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके द्वारा किए गए शानदार अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया है। आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी पहनकर अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार राष्ट्रपति से लिया। पति रणबीर कपूर के साथ आईं आलिया ने रेड कार्पेट पर कहा, ‘आज मेरे माथे पर एकमात्र शब्द कृतज्ञता है।’ आलिया ने अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार जीत को ‘पिंच मी मोमेंट’ बताया।
69th National Film Awards: Alia Bhatt receives Best Actress honour for 'Gangubai Kathiawadi'
Read @ANI Story | https://t.co/sJtwpibNMw#AliaBhatt #PresidentMurmu #69thNationalFilmAwards #GangubaiKathiawadi pic.twitter.com/bKXnEeozms
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
कृति सेनन – फोटो : social media
आलिया की तरह कृति सेनन भी क्रीम कलर की साड़ी पहने पुरस्कार लेने पहुंचीं। कृति ने फिल्म ‘मिमी’ में अपने प्रदर्शन के लिए आलिया के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार साझा किया। इस फिल्म में उन्होंने एक सरोगेट मां की भूमिका निभाई थी। उन्होंने रेड कार्पेट पर कहा कि वह इस तरह की स्तरीय भूमिका निभाने में सक्षम होने के लिए धन्य और भाग्यशाली महसूस करती हैं।
69th National Film Awards: Kriti Sanon receives Best Actress honour for 'Mimi'
Read @ANI Story | https://t.co/7ulEqMDHN7#KritiSanon #Mimi #69thNationalFilmAwards #PresidentMurmu pic.twitter.com/H2xJj3y4g8
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
अल्लू अर्जुन – फोटो : social media
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को इस साल बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। अल्लू अर्जुन ने यह पुरस्कार फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने दमदार और शानदार अभिनय के लिए जीता। अल्लू अर्जुन ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने को दोहरी उपलब्धि बताया। तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक, अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा: द राइज’ में गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी।

अपने अभिनय कौशल से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भी इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार फिल्म ‘मिमी’ में उनके शानदार अभिनय के लिए मिला। इस मौके पर पंकज त्रिपाठी बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
69th National Film Awards: Pankaj Tripathi receives Best Supporting Actor award for 'Mimi'
Read @ANI Story | https://t.co/zS2MYQDpnX#PankajTripathi #Mimi #69thNationalFilmAwards #PresidentMurmu pic.twitter.com/EQ2DfjyAfi
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
वहीदा रहमान – फोटो : social media
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री वहीदा रहमान को 85 वर्ष की उम्र में साल 2021 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारतीय सिनेमा की उन्नति और संवर्धन में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया है। दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में स्टैंडिंग ओवेशन पाकर भावुक हो गईं।
#WATCH | Delhi | "…very honoured, very humbled..," says veteran actress Waheeda Rehman as she receives the Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award. pic.twitter.com/RY02EDKyGI
— ANI (@ANI) October 17, 2023
आर माधवन – फोटो : social media
आर माधवन को ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। बता दें, इस फिल्म में अभिनय करने के साथ ही आर माधवन ने इसका निर्देशन भी किया था। अभिनेता ने पुरस्कार मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हे भगवान, यह इसके लायक है।’ अभिनेता के चेहरे पर इसे पाने की खुशी साफ झलक रही थी।