[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोनू मजूूमदार नवाजे गए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवाॅर्ड से:सुदेश भौंसले के सुपर हिट गीतों ने संगीत प्रेमियों को कराई सुर, लय और ताल की अनूठी अनुभूति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोनू मजूूमदार नवाजे गए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवाॅर्ड से:सुदेश भौंसले के सुपर हिट गीतों ने संगीत प्रेमियों को कराई सुर, लय और ताल की अनूठी अनुभूति

रोनू मजूूमदार नवाजे गए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवाॅर्ड से:सुदेश भौंसले के सुपर हिट गीतों ने संगीत प्रेमियों को कराई सुर, लय और ताल की अनूठी अनुभूति

जयपुर : बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत जगत के नामी सितारे सुदेश भौंसले और बंशी बजैया पं. रोनू मजूमदार ने बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सुर, लय और ताल के साथ साथ भावों का भी अनूठा मंजर रचकर वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को ताल से ताल मिलाकर झूमने को मजबूर कर दिया । सुदेश भौंसले ने एक ओर जहां उनके गाए सुपर हिट गीतों से संगीत प्रेमियों को अपना मुरीद बनाया, वहीं रोनू मजूमदार की बंशी की मीठी तान ने लोगों को सात सुरों के समंदर में जमकर गोते लगवाई। सुरों की इस महफिल में युवा पियानो वादक अरिहन्त जैन ने भी अपनी सांगीतिक प्रतिभा के बेहतरीन प्रदर्शन से श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। मौका था, सृजन दी स्पार्क संस्था के बैनर पर आयोजित कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम के प्रति लोगों की दिलचस्पी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके चहेते समय से काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर आ डटे और तीन घंटे तक सभी प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया।

सुदेश भोंसले ने मंच पर अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी गीत की धुन पर प्रवेश किया।
सुदेश भोंसले ने मंच पर अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी गीत की धुन पर प्रवेश किया।

सुदेश भौंसले के गीतों ने जमाया रंग
सुदेश भोंसले ने मंच पर अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी गीत की धुन पर प्रवेश किया। उन्होंने लोगों का बहुत ही आत्मीय अंदाज में अभिवादन किया और फिर यही गीत सुनाया। उन्होंने इस गीत की धुन पर दर्शकों के बीच जाकर खूबसूरत नृत्य किया और लोगों को भी नचाया। इसे माहौल उत्सवी हो गया। उन्होंने सारा जमाना हसीनों का दीवाना गीत को भी मस्ती भरे अंदाज में सुनाया। इसके बाद मोहम्मद रफी की आवाज में क्या हुआ तेरा वादा को सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

उन्होंने इस गीत की धुन पर दर्शकों के बीच जाकर खूबसूरत नृत्य किया और लोगों को भी नचाया।
उन्होंने इस गीत की धुन पर दर्शकों के बीच जाकर खूबसूरत नृत्य किया और लोगों को भी नचाया।

रोनू मजूमदार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड

समारोह के दौरान रोनू मजूमदार को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस साल के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें संस्था के चैयरमेन राजेश नवलखा, प्रेसिडेंट सुरेश ढड्ढा और चीफ पेटर्न प्रसन्न खामेसरा ने सम्मान स्वयरूप पचास हजार की नकद राशि, शॉल, स्मृतिचिन्ह आदि भेंट किए गए। इसके बाद सजी संगीत की महफिल ने रोनू ने बांसुरी पर राग हंसध्वनि की प्रस्तुति दी।

रोनू मजूमदार को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस साल के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
रोनू मजूमदार को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस साल के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।

इसके बाद उन्होंने उनकी कई फिल्मों के गानों में बजाई बांसुरी के पीस बजाये तो पूरा हाल तालियों से गूंज गयाl इस कड़ी में उनके बजाये कुछ ना कहो कुछ भी ना कहो, याद आ रही है तेरी याद आ रही है और तेरे लिए पलकों की झालर बुनु आदि ऐसे गीत थे, जिन्हे सुनकर लोग झूम उठे। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजेश नवलखा और प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा सहित बड़ी संख्या में सृजन दी स्पार्क के सदस्य और संगीत प्रेमी मौजूद थे।

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजेश नवलखा और प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा सहित बड़ी संख्या में सृजन दी स्पार्क के सदस्य और संगीत प्रेमी मौजूद थे।
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन राजेश नवलखा और प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा सहित बड़ी संख्या में सृजन दी स्पार्क के सदस्य और संगीत प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles