अग्रसेन शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकली
अग्रसेन शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकली

झुंझुनूं : अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम में तृतीय दिवस रविवार प्रात: 10.15 बजे महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा का आयोजन संयोजक आशीष तुलस्यान एवं डॉ ममता जालान के संयोजन में प्रायोजक चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार फर्म अभिनंदन के सौजन्य से किया गया। महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा झाबरमल कि टीबड़ेवाला हवेली गांधी चौक से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अग्रसेन भवन तक पहुंची। शोभायात्रा का आयोजन बैण्ड बाजा एवं रथ के साथ हुआ जिसमें अग्रवाल समाज के न केवल युवा अपितु बडे-बुजुर्गो के साथ महिलाएं भी शामिल हुई जिन्होंने महाराजा अग्रसेन जी के दुपट्टे पहनकर महाराजा अग्रसेन जी के ध्वज ले रखे थे। शोभा यात्रा में अग्रसेन जी की जीवंत झांकी सजाई गई जिसका शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।
शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न मार्गो में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया एवं श्री गल्ला व्यापार संघ, श्री वस्त्र व्यापार संघ, चबूतरा चौक, नेहरु मार्केट एवं महाराजा अग्रसेन मार्ग पर अप्सरा ज्वेलर्स की ओर से शीतल पेय एवं जलपान की व्यवस्था भी की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रायोजक परिवार के प्रदीप पाटोदिया ने समिति पदाधिकारी एवं गणमान्य जन की उपस्थिति में झंडी दिखाकर किया।
अग्रसेन भवन झुंझनूं शोभा यात्रा के समापन पर सभी का आभार मुख्य संयोजक रघुनाथ पोद्दार द्वारा प्रकट किया गया एवं जुगल किशोर मोदी परिवार के सौजन्य से आयोजित अग्र प्रसाद में उपस्थित अग्रवाल परिवारों ने भाग लिया। इससे पूर्व अग्रवाल समाज समिति पदाधिकारीयों द्वारा प्रायोजक प्रदीप पाटोदिया का स्वागत माल्यार्पण के साथ किया गया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, सचिव शिवचरण हलवाई, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल, जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक रधुनाथ़ पोद्दार, पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, पवन गाड़िया, परमेश्वर हलवाई, श्याम सुंदर जालान नुवांवाला, श्रवण गोयनका, ताराचंद गुप्ता भौड़कीवाला, एडवोकेट विनोद कनोडिया, जुगल किशोर मोदी, विनोद सिंघानिया, नवीन केडिया, अनिल राणासरिया, दिलीप हंसासरिया, नारायण प्रसाद जालान, सुरेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल चिड़ावावाला, राजेश ढेढ़िया, राकेश टेकड़ीवाल, राजकुमार तुलस्यान, अशोक केडिया, एडवोकेट नरेश परसरामपुरिया, विश्वनाथ टीबड़ा, आत्माराम टीब़डा, शोभा यात्रा संयोजक आशीष तुलस्यान, डॉ श्रीमती ममता जालान, सपना राणासरिया, संतोष जालान, संगीता गुप्ता, निर्मला ढंढारिया सहित अन्य अग्र बंधु सपरिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।