सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी ने बुहाना व चिड़ावा में ली बैठक
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी ने बुहाना व चिड़ावा में ली बैठक
पिलानी : सीकर संभाग के आईजी सत्येंद्र सिंह देर शाम चिड़ावा और पिलानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएसपी ऑफिस में चिड़ावा और बुहाना सर्किल के थानाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी चुनावों को निष्पक्षता से कराने और कानून व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बॉर्डर इलाके में विशेष निगरानी रखने और तैनात जाब्ते के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हरियाणा और अन्य जिलों से लगती सीमाओं पर विशेष चौकसी करने के साथ ही अवैध शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बाहर से आने वाले वाहनों की जांच करने और अवैध शराब और अन्य गतिविधि मिलने पर वाहन जब्त करने के निर्देश दिए। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने सभी थानाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा, बुहाना डीएसपी गोपाल सिंह ढाका, चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया, सूरजगढ़ थानाधिकारी भजनाराम, पिलानी सीआई नारायण सिंह, बुहाना सीआई, सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010236

