बाय सरपंच तारा पूनियां राजस्थान जाट महासभा महिला विंग की उपाध्यक्ष मनोनीत
बाय सरपंच तारा पूनियां राजस्थान जाट महासभा महिला विंग की उपाध्यक्ष मनोनीत

नवलगढ़ : राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील व प्रदेशाध्यक्ष शारदा चौधरी ने प्रदेश महिला विंग में बाय सरपंच तारा देवी पूनिया को राजस्थान जाट महासभा की महिला विंग में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है । तारा देवी पूनिया काफी वर्षो से सक्रिय व सामाजिक कार्यों में अपनी भागीरदारी निभाती आई है। राजाराम मील व शारदा चोधरी ने तारादेवी पूनिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।