नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला अस्पताल पर हर रोज चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। जहां चोर मरीजों को भी नही छोड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में फैल हो रही हैं।
नीमकाथाना जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आए एक मरीज की चोरों ने जेब काट ली। लाइन में खड़े सिरोही निवासी विकास यादव गुरुवार शाम को 11 हजार रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए लेकर आया था। अचानक से उसकी सास बीमार हो गई, जिसे कपिल जिला अस्पताल में लेकर आया। जहां डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगा हुआ था तभी अचानक से जेब काट ली। जेब में रखे 11 हजार रुपए चोरों ने पार कर लिए।
पीड़ित विकास ने चोरी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं और चोरों की तलाश में जुट गई है। बीते एक महीने में जिला अस्पताल में 6 चोरी की घटनाएं हुई हैं। तीन दिन पहले अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में खड़े युवक की जेब काट ली थी। जिला अस्पताल में इन दोनों चोर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।