[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गाडराटा में बाबा सुंदर दास का मेला शुरू:चार दिन तक भरेगा मेला, सुरक्षा के लिए तैनात किए डेढ़ सौ अधिक पुलिसकर्मी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

गाडराटा में बाबा सुंदर दास का मेला शुरू:चार दिन तक भरेगा मेला, सुरक्षा के लिए तैनात किए डेढ़ सौ अधिक पुलिसकर्मी

गाडराटा में बाबा सुंदर दास का मेला शुरू:चार दिन तक भरेगा मेला, सुरक्षा के लिए तैनात किए डेढ़ सौ अधिक पुलिसकर्मी

गाडराटा : बबाई उपतहसील के गाडराटा में ऐतिहासिक बाबा सवाई सुंदर दास मेले का मंगलवार से आगाज किया गया। चार दिवसीय मेले को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से विशेष तैयारियों की गई है।

मंदिर के पुजारी भगत अजीत सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष भाद्रपद सुदी की द्वादशी से चतुर्दशी तक भरने वाले मेले का बाबा के जोत शुभारंभ किया गया। मंदिर पर यात्रीयों को बाबा की जोत के दर्शन सुलभ तरीके से हो जाए। महंत अजीत सिंह ने बताया कि बाबा सुंदरदास के मेले की मान्यता है कि यहां बच्चों की जात जडूले करवाने के अलावा पशुओं को बांधने में काम में ली जाने वाली बेळ की जात लगाई जाती है।

मेले में धाम से लेकर मुख्य सड़क तक 85 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इनका कंट्रोल रूम समिति कार्यालय में रखा गया है। इसके अतिरिक्त समिति के एक सौ स्वयंसेवक और 60 स्काउट गाइड रात दिन सेवा देंगे। मेले में मुख्य सड़क से बीस फीट जगह छोड़कर दुकानों को स्थान आवंटित किए गए हैं।

थानाधिकारी बबाई सरदारमल यादव ने बताया कि सुरक्षा के लिए 150 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है, जो रात दिन मेले में ड्यूटी देंगे। मेले में व्यवस्था व निगरानी के लिए एसडीएम जय सिंह और तहसीलदार विवेक कटारिया को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर सुंदर दास सेवा समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह, कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता, सचिव नरेंद्र सिंह ने सहित अनेक पदाधिकारी व्यवस्था में लगे हुए हैं।

Related Articles