केसीसी प्रोजेक्ट के विभिन्न कारखानों में धुमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती
केसीसी प्रोजेक्ट के विभिन्न कारखानों में धुमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

खेतडीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट में रविवार को विश्वकर्मा जयंती धुमधाम से मनाई गई। इस दौरान प्रोजेक्ट के विभिन्न सैक्टरों में कार्यक्रम हुआ। एचसीएल के सीएमडी घनश्याम शर्मा, रितु शर्मा व केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता, की मुख्य यजमानी में पुजा अर्चना की गई। साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर सजू सी सैम, एस गुहा, आरएस सज्ज्वाण, दिनेश ग्रोवर, वनेंदु भंडारी, मयूख चटर्जी, विपिन शर्मा, वीके इंद्रा, पीडी बोहरा, भूपेश बंबोरिया, सुनील कटेवा, डीके, एके बोहरा, वीपी शर्मा, लोकेश, गौरव मितल सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।