मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार:एक महीने से दे रहा था चकमा, किशनगढ़ बास से दबोचा –
मेहाड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार:एक महीने से दे रहा था चकमा, किशनगढ़ बास से दबोचा -

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने शनिवार देर शाम को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी पिछले एक माह से फरार चल रहा था। डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को मेहाड़ा थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिग लड़की चार-पांच साल पूर्व पड़ोस में सिलाई सीखने के लिए जाती थी। वहां पर आरोपी फारुख पुत्र यासिर का आना-जाना था।
आरोपी फारूक ने अपनी भाभी सहादा के सहयोग से उसकी लड़की के साथ बलात्कार किया और वीडियो फोटो बना ली। इसके बाद आरोपी लड़की को डरा धमका कर उसके साथ ज्यादती करता रहा। कुछ समय पहले लड़की की सगाई करने पर आरोपी ने ससुराल वालों को फोटो भेजकर रिश्ता भी तुड़वा दिया था। लड़की को फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे परेशान कर रहा था। थाने में मामला दर्ज होने के बाद एसपी अनिल बेनीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस की टीम में लगातार आरोपों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बलात्कार का आरोपी गोविंददासपुरा निवासी फारुक खान पुत्र यासीन खान किशनगढ़ बास क्षेत्र में छुपा हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर पुलिस की टीम ने किशनगढ़ बास में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।