स्वीप कार्यक्रम जोरों पर:बुहाना उपखंड के राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
स्वीप कार्यक्रम जोरों पर:बुहाना उपखंड के राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने जिले में स्वीप कार्यक्रम जोरों पर है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी सुनील चौहान के निर्देशन में समस्त सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदान जागरूकता के लिए रैली निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वयं भी 18 वर्ष उम्र होते ही मतदान की शपथ ली एवं आम लोगों को भी अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया।