[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नारनौल में 2 राज्यों की पुलिस ने की बैठक:हरियाणा -राजस्थान बॉर्डर से स्टे जिलों के अफसर पहुंचे; गश्त-नाकाबंदी पर जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यहरियाणा

नारनौल में 2 राज्यों की पुलिस ने की बैठक:हरियाणा -राजस्थान बॉर्डर से स्टे जिलों के अफसर पहुंचे; गश्त-नाकाबंदी पर जोर

नारनौल में 2 राज्यों की पुलिस ने की बैठक:हरियाणा -राजस्थान बॉर्डर से स्टे जिलों के अफसर पहुंचे; गश्त-नाकाबंदी पर जोर

नारनौल : हरियाणा के नारनौल में हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर के साथ लगते क्षेत्रों में क्राइम को रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा कॉर्डिनेशन क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में सुरक्षा मजबूत करने और अपराधियों से जुड़ी जानकारी आपस में शेयर करने पर चर्चा की गई।

पुलिस लाइन नारनौल में हुई बैठक में राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर के निकटवर्ती झुंझुनूं, नीमकाथाना, बुहाना, खेतड़ी, पाटन, मेहाड़ा, पचेरी कलां, सूरजगढ़ और हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के थाना नांगल चौधरी, थाना निजामपुर सहित अन्य थानों के डीएसपी और प्रबंधक ऑफिसर शामिल हुए।

शुक्रवार को पुलिस लाइन नारनौल में इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन क्राइम को लेकर मीटिंग हुई। इसमें राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा एवं राजस्थान पुलिस की तरफ से संगठित आपराधिक गिरोह और वांछित अपराधियों की सूची सांझा करने के साथ बॉर्डर पर मिलकर संयुक्त नाकाबंदी का निर्णय किया गया। वहीं अन्य घटना एवं सूचनाओं को भी आदान-प्रदान किया जाएगा। दोनों तरफ गश्त बढ़ाई जाएगी।

मीटिंग में महेंद्रगढ़ एसपी नितिश अग्रवाल के साथ नीमकाथाना जिला के एसपी अनिल कुमार, झुंझुनूं के एसपी श्याम सिंह, महेंद्रगढ़ एसपी प्रबिना पि, सीओ बुहाना गोपाल सिंह, सीओ खेतड़ी (नीमकाथाना) सतीश वर्मा, डीएसपी महेंद्रगढ़ रणबीर सिंह सहित थाना प्रबंधक मौजूद रहे।

बैठक में उपस्थित दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी।
बैठक में उपस्थित दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी।

एसपी महेंद्रगढ़ ने कहा कि आपराधिक वारदातों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों राज्यों की पुलिस में आपसी तालमेल बेहद जरूरी है। इससे राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने में मदद मिलेगी और अन्य संगठित आपराधिक गिरोह पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी।

हरियाणा पुलिस की तरफ से राजस्थान पुलिस को हर समय पूर्ण सहयोग मिलेगा। बॉर्डर पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी की जाएगी, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण कराने में मदद के साथ अवैध गतिविधियां को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान व महेंद्रगढ़ पुलिस मिलकर यह नाकाबंदी करेगी, इसके अलावा जो हरियाणा से एंट्री पाइंट हैं और वहां पुलिस नाका नहीं हैं, उन रूटों पर भी गश्त को बढ़ाया जाएगा।

मीटिंग में हरियाणा और राजस्थान के मामलों में वांछित अपराधियों की सूची सांझा की गई। साथ ही संगठित अपराधियों पर भी मिलकर कार्रवाई की जाएगी। दोनों राज्यों की पुलिस अपने यहां सक्रिय गैंग अन्य अपराधिक गिरोह के बारे में सूचनाएं भी सांझा करेगी।

Related Articles