अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई:गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान पकड़ा
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई:गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार देर शाम को एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से लाया गया गांजा भी बरामद किया है।
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों के बेचने व परिवहन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की ओर से देर शाम को सिंघाना -जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर घबरा कर गली से भागने का प्रयास किया। पुलिस के जवानों को उस व्यक्ति पर शक होने पर उसका पीछा किया ओर घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने वार्ड नंबर 6 मैन मार्केट खेतड़ी निवासी कृष्ण कुमार ऊर्फ लीलाराम पुत्र सीताराम होना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें अवैध रूप से लाया गया 568 ग्राम गांजा मिला।
पुलिस ने जब गांजे के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे को जब्त कर आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ लीलाराम को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य स्त्रोत व खरीददारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी आशाराम, एएसआई देवेंद्र कुमार,एचसी रतनलाल, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार मोडसरा, पंकज कुमार, राजवीर सिंह आदि शामिल थे।