झुंझुनूं : डूंगरमल मंडेलिया की पुण्य स्मृति में भाई लक्ष्मण सिंह जांगिड़ के आर्थिक सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा 10 सितंबर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के उपलक्ष में बीडीके अस्पताल के जनाना विंग में नवजात शिशुओं को संक्रमित रोगों से बचाने के लिए बिछाने, पहनने, ओढ़ने के कपड़े (7 पीस का सैट) 47 मेडिकेटेड बेबी किट का निशुल्क वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में अपेक्स ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वीर शकुंतला पुरोहित, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, वीर डॉक्टर VD बाजिया, वीर गोविंद कुमावत, प्रिंस जांगिड़,ड्यूटी स्टॉफ यशोदा, मंजू, पुष्पा तथा नर्सिंग ऑफिसर कपिला, सुनीता मीणा आदि उपस्थित थे।