झुंझुनूं-खेतड़ी(गोठड़ा) : सोल्जर्श एकेडमी खेतड़ी नगर, गोठड़ा से नवोदय विद्यालय व देवनारायण योजना में चयन होने वाले 33 होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया व रैली का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक योगेन्द्र पोसवाल ने बताया कि मात्र दो ही वर्षों में नवोदय सैनिक व देवनारायण योजना में अब 70 बच्चों का चयन हो चुका है जो कि संस्था के अत्यन्त गर्व की बात है।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर, अभय सिंह प्रधानाचार्य, रामबाबू, हेतराम, योगेश पोसवाल व गणमान्य लोग उपस्थित थे।