[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : गोगाजी धाम मे संजय ने जीती एक लाख रुपए की इनामी कुश्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : गोगाजी धाम मे संजय ने जीती एक लाख रुपए की इनामी कुश्ती

गोगाजी धाम मे संजय ने जीती एक लाख रुपए की इनामी कुश्ती

झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा स्थित गोगाजी धाम मे शुक्रवार को पुजारी कुलदीप भगत के सानिध्य में प्रात:अखण्ड ज्योत प्रज्जवलन के साथ तीन दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारम्भ हुआ। मेले मे मेहाड़ा जाटूवास, मेहाड़ा गुर्जरवास, गोरीर, दूधवा, शिमला, बसई, रामपुरा, त्यौन्दा, खेतड़ी सहित निकटवर्ती हरियाणा के सैकड़ो श्रृद्धालु दर्शन के लिए आते है। मेले मे विभिन्न प्रकार की सैकड़ो दुकाने जिनमे मिठाई, खिलौने, बर्तन, महिलाओ के सामान की दुकाने लगी हुई है। जिसमे श्रृद्धालुओ ने जमकर खरीदारी की। मेले मे विभिन्न प्रकार के झूलो का महिला व बच्चे आनंद उठा रहे है। मेले में नवयुवक मण्डल मेहाड़ा जाटूवास व मेला समिति के कार्यकर्ता लगातार व्यवस्था में जुटे हुए है।

विशेष पुलिस जाप्ता मौजूद

थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि मेले मे सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए मेला स्थल पर विशेष पुलिस जाप्ता लगाया गया है। इसके अतिरिक्त गांव के ही महिला व पुरुष, स्वयं सेवक पुलिस का सहयोग कर रहे है।

प्रथम दिन उमड़े श्रृद्धालु

मेले मे दो दिन लगातार इनामी कुश्ती का आयोजन होता है। इसमे प्रथम दिन ग्राम पंचायत नांगलिया गुर्जरवास व दूसरे दिन मेहाड़ा जाटूवास ग्राम पंचायत कुश्ती का आयोजन करती है। शुक्रवार को प्रथम दिन नांगलिया गुर्जरवास ग्राम पंचायत के तत्वावधान में गोगाजी स्टेडियम में कुश्ती का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर, लीलाधर सैनी, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, सरपंच नांगलिया गुर्जरवास सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। इस मौके पर विभिन्न वर्गो की इनामी कुश्ती के विजेता पहलवानों को अतिथियो ने पुरस्कार दिए। इसमें अंतिम कुश्ती एक लाख रुपए की हरियाणा के पहलवान संजय जैलाफ ने जीती।

खेतड़ी के गोगाजी मन्दिर में भरा वार्षिक मेला

खेतड़ी के वार्ड नं.15 स्थित गोगाजी मन्दिर में वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर श्रृद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा अर्चना कर धोक लगाई।

Related Articles