झुंझुनूं-खेतड़ी : शहीद की याद में कबड्डी प्रतियोगिता:उद्घाटन मैच में मुकुंदपुरा ने गौरीर को दी शिकस्त, विजेता को मिला 11 हजार का इनाम
शहीद की याद में कबड्डी प्रतियोगिता:उद्घाटन मैच में मुकुंदपुरा ने गौरीर को दी शिकस्त, विजेता को मिला 11 हजार का इनाम

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ठाठवाड़ी पंचायत के गांव मुकुंदपुरा में गुरुवार को शहीद रतिराम यादव की स्मृति में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलबीर छापोला, विशिष्ट अतिथि सुनील चौधरी, सुबेदार विरेन्द्र थे, जबकि अध्यक्षता कैलाश चंद शास्त्री ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद रतिराम यादव की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलवीर छापोला ने कहा कि खेलों के जरिए युवा अपने भविष्य को प्रगति के राह पर ले जा सकते हैं। ऐसे में युवाओं का खेलों के प्रति रुझान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं का अभाव होने के कारण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार नहीं ला सकते हैं। ऐसे में युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से बेहतर प्रयास किए जाने चाहिए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गोरीर व मुकुंदपुर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें मुकुंदपुर की टीम ने 4-3 से गोरीर को शिकस्त दी। इस दौरान भामाशाह मनोज घूमरिया की ओर से प्रथम विजेता को 11 हजार रुपए तथा द्वितीय विजेता को 71सौ रूपए देने की घोषणा की।
इस मौके पर सूबेदार राजेंद्र यादव, जगदीश यादव, सुरेंद्र मीणा, योगेश यादव, सचिन यादव, ललित यादव, सचिन मेघवाल, रोहित शर्मा, हरिओम शर्मा, प्रियांशु कुमावत, दीपेश कुमावत, प्रदीप कुमावत, दीपक कुमावत, लालचंद मेघवाल, कल्लू यादव, मनीष कुमावत, रोहतास नंबरदार, जगदीश मेघवाल, रंजीत यादव, सूबेदार राम सिंह यादव, रणवीर सिंह यादव, बलबीर यादव, भीम सिंह, संदीप यादव, अरुण यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे ।