झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना में गोगा जी महाराज के मेले का शुभारंभ:महिलाओं ने कस्बे में निकाली कलश यात्रा, कल होगा कुश्ती दंगल
बुहाना में गोगा जी महाराज के मेले का शुभारंभ:महिलाओं ने कस्बे में निकाली कलश यात्रा, कल होगा कुश्ती दंगल

झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना के गोगा जी महाराज मंदिर में होने वाले दो दिवसीय मेले का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिलाओं की ओर से कस्बे में गोगा जी महाराज की प्रतिमा के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
खड़ेश्वरी आश्रम के महंत मौजनाथ बाबा ने कलश यात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए बाबा की मैडी धाम पर पहुंची। गोगा जी महाराज सेवा समिति के मुकेश रांगेय ने बताया कि कस्बे के गोगाजी मंदिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष पर कलश यात्रा व संजीव झांकियां निकाली गई। इसके बाद 8 सितंबर को रामसर खेल मैदान में ग्राम पंचायत की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया जाएगा। वहीं रात को जागरण करवाया जाएगा, जिसमें कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को महिलाओं के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुरुषों की एंट्री पूर्ण तरह से बंद रहेगी, जिसको लेकर मेला कमेटी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर कमेटी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा युवाओं की टीम तैयार कर होने मेले में व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई है। पंचायत की ओर से करवाए जाने वाले कुश्ती दंगल में आसपास के क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के पहलवान भी कुश्ती में दाव लगाने के लिए पहुंचेंगे। कुश्ती दंगल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता पहलवानों को ग्राम पंचायत की ओर से नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक के दौरान मेले में व्यवस्था में सहयोग करने को लेकर युवाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर भगत छोटू राम, पूरणमल, शेरमल, मदनलाल, ओम प्रकाश, महावीर, महेंद्र, बंसीलाल, मुकेश रांगेय, नरेश, कृष्ण ठेकेदार, विजय सिहोडिया, कमल रांगेय, राकेश, पूर्व सरपंच श्रीमती शकुन कवंर, पंचायत समिति सदस्य रोहिताश्व सिंह तंवर, पूर्व सरपंच रतन सिंह, रामावतार सरपंच, पूर्व प्रधान राजपाल सिंह, शेर सिंह मान, राजू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।