[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना : कोट बांध पहुंचीं कलेक्टर, उदयपुरवाटी में ली बैठक, बोलीं-भक्तों को दिक्कत न हो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना : कोट बांध पहुंचीं कलेक्टर, उदयपुरवाटी में ली बैठक, बोलीं-भक्तों को दिक्कत न हो

कोट बांध पहुंचीं कलेक्टर, उदयपुरवाटी में ली बैठक, बोलीं-भक्तों को दिक्कत न हो

नीमकाथाना : अरावली की पहाड़ियों में आठ सितंबर से शुरू होने वाली मालकेतु बाबा की 24 कोसीय परिक्रमा को लेकर नीमकाथाना कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कोट बांध क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों से तैयारियों की रिपोर्ट ली।

24 कोसीय परिक्रमा मार्ग, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर हुए इंतजाम की समीक्षा कर जरूरी बदलाव के निर्देश दिए। लोहार्गल से शुरू होने वाली 24 कोसीय परिक्रमा में अमावस्या को सूर्यकुंड में महास्नान व लक्खी मेला लगता है। लाखों लोग सूर्यकुंड में डुबकी लगाते हैं। परिक्रमा ज्ञान व्यापी, शिव गोरा शक्ति मंदिर गोल्याणा, चिराना, बाबा सुंदरदास मंदिर, किरोड़ी, कोट गांव, कोट बांध, शाकम्भरी, सकराय, टपकेश्वर महादेव, सौभाग्यवती नदी, बारा-तिबारा, नीमड़ी घाटी, रघुनाथगढ़, खोरी, रामपुरा, बाबा हनुमानदास आश्रम, गोल्याणा होते हुए वापस लोहार्गल पहुंचती है। श्रद्धालुओं की आवभगत के लिए रास्ते में कैंप लगते हैं। तीर्थ यात्रा के मार्ग में 125 छोटे बड़े मंदिर पड़ते हैं। इस बार यात्रा सीकर, झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले से होकर निकलेगी। कलेक्टर भारद्वाज ने कोट बांध स्थित सिद्धेश्वर महादेव पीठ महंत डॉ. योग श्रीनाथ महाराज से भंडारे समेत अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि परिक्रमा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जाएंगी। कलेक्टर के साथ एएसपी शालिनी राज, एसडीएम उदयपुरवाटी कल्पित, तहसीलदार बिजेन्द्रसिंह राठौड़, बीडीओ हरिनारायण मीणा, बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश, थानाधिकारी सुरेश सिंह शेखावत, सांख्यिकी अधिकारी सुभाषचंद पालीवाल, पटवारी नेमीचंद डांगी आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नवलगढ़ एसडीओ सुमन सोनल को भी बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत समेत सभी संबंधित इकाइयों से तैयारी रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश जारी किए।

एसडीएम कार्यालय में ली अधिकारियों की बैठक :

कलेक्टर भारद्वाज ने 24 कोसीय परिक्रमा को लेकर एसडीएम उदयपुरवाटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर समुचित प्रबंध करवाने के निर्देश दिए। वन अधिकारियों को रास्ते में अतिक्रमण हटाने एवं झाड़ियों को कटवाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को यात्रा के दौरान 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात रखने के निर्देश दिए। एवीएनएल अधिकारियों को यात्रा मार्ग में ढीले बिजली के तारों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम उदयपुरवाटी को निर्देश दिए कि 24 कोसीय परिक्रमा के दौरान 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा। इसे लेकर कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित करें। कोट बांध पर चेतावनी बोर्ड लगवाने, झाड़ियां कटवाने, चैन लिंक फेसिंग लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में उदयपुरवाटी एसडीएम कल्पित, तहसीलदार बिजेन्द्रसिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles