[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : ‘मेरी स्टोरी इमोशनल नहीं, इसलिए रियलिटी शोज से रिजेक्ट हुआ’:जयपुर के डांसर बोले- बड़े-बड़े शो में एंट्री नहीं दी; अब टैलेंट से ‘हिप हॉप इंडिया’ के फिनाले तक पहुंचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरदेशराजस्थान

जयपुर : ‘मेरी स्टोरी इमोशनल नहीं, इसलिए रियलिटी शोज से रिजेक्ट हुआ’:जयपुर के डांसर बोले- बड़े-बड़े शो में एंट्री नहीं दी; अब टैलेंट से ‘हिप हॉप इंडिया’ के फिनाले तक पहुंचे

'मेरी स्टोरी इमोशनल नहीं, इसलिए रियलिटी शोज से रिजेक्ट हुआ':जयपुर के डांसर बोले- बड़े-बड़े शो में एंट्री नहीं दी; अब टैलेंट से 'हिप हॉप इंडिया' के फिनाले तक पहुंचे

जयपुर : डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ इन दिनों काफी सुर्खिंयों में है। इसके फिनाले में जयपुर का टैलेंट भी नजर आया। जयपुर के दिव्यम विजयवर्गीय इस शो के रनरअप रहे हैं। दिव्यम ने ऑडिशन के दौरान ही मुंबई के दर्शन के साथ जोड़ी बनाई। फिर फिलाने तक पहुंचे। इस शो को फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जज किया। दिव्यम ने अपने स्ट्रगल, सफर और डांस इंडस्ट्री पर बात करते हुए बताया- पिछले तीन साल से मैंने कई डांस रियलिटी शो में ऑडिशन दिए, लेकिन मेरी कोई अगल इमोशनल स्टोरी नहीं होने के कारण मुझे रिजेक्शन मिलता रहा। इस शो में मुझे सिर्फ डांस स्किल दिखाने के लिए चुना गया है।

हिपहॉप इंडिया के फिनाले में रनरअप रहे दिव्यम जयपुर आए है।
हिपहॉप इंडिया के फिनाले में रनरअप रहे दिव्यम जयपुर आए है।

अब तक की जर्नी कैसी रही?

दिव्यम विजयवर्गीय ने बताया- अब तक की बहुत बढ़िया जर्नी रही है। जयपुरवालों का बहुत प्यार मिला है। जब मेरे पास हिपहॉप इंडिया टीम से फोन आया, तब उन्होंने कहा था कि हमें प्योर डांस स्किल और टैलेंट की वजह से सलेक्ट कर रहे हैं। हमें कोई इमोशनल कहानी, ड्रामा और एक्टिंग नहीं चाहिए। सिर्फ डांस के टैलेंट को मंच पर दिखाना है। उनके कॉल के बाद मैंने ऑडिशन दिया। दो राउंड ऑडिशन के हुए। इसके बाद डायरेक्ट शो में एंट्री मिली। कोरियोग्राफर रेमा डिसूजा और एक्ट्रेस नोरा फतेही जज हैं। उनसे खूब प्यार और सपोर्ट मिला।

दिव्यम सलमान खान के साथ भी काम कर चुके है।
दिव्यम सलमान खान के साथ भी काम कर चुके है।

आपने कई सारे रियलिटी शो में ऑडिशन दिए, रिजेक्शन मिले, ऐसा क्यों?

दिव्यम ने कहा- डांस रियलिटी शो में अक्सर यह होता है कि डांस के अलावा आपके पास कुछ स्टोरी होनी चाहिए। कुछ मसाला होना चाहिए। ताकि कुछ कैरेक्टर वे दिखा सकें। इसी वजह से दर्शक ज्यादा देखे और आपको पसंद कर सकें। तीन साल से मैंने काफी रिजेक्शन देखे। क्योंकि मेरे पास कोई खास कहानी या इमोशनल कनेक्शन वाला किरदार नहीं था। इसके बावजूद एक विल पावर थी। जो कह रही थी कि लाइफ में कुछ करना है। हिप हॉप इंडिया मेरे लिए बहुत खास है। जहां मेरे असली टैलेंट को ही मंच दिया जा रहा है। इसमें हम स्किल और टैलेंट के दम पर ही आगे बढ़ रहे है।

रणवीर सिंह के साथ भी उन्होंने एक एड में काम किया है।
रणवीर सिंह के साथ भी उन्होंने एक एड में काम किया है।

आप बता सकते है, कौनसे रियलिटी शो थे, जिन्हें डांस के साथ आपकी कहानी चाहिए थी?

दिव्यम ने कहा- सारे रियलिटी शो को डांस तो चाहिए होता है, लेकिन कुछ को साथ में एक्टिंग और थोड़ी इमोशनल स्टोरी भी चाहिए होता है। कई टीवी चैनल से मुझे रिजेक्शन मिला। ये सारे शो में ऑडिशन दिया था। जहां रिजेक्शन मिला। इनमें डांस प्लस, इंडियाज बेस्ट डांसर, डांस दीवाने है जैसे शो है, जिनमें 80 प्रतिशत डांस और 20 प्रतिशत आपकी एक्टिंग व स्टोरी चाहिए होती है। वे यह जनरल पब्लिक को कनेक्ट करने के लिए करते हैं।

हिपहॉप इंडिया में एक्ट्रेस नोरा फतेही बतौर जज दिखाई दे रही है।
हिपहॉप इंडिया में एक्ट्रेस नोरा फतेही बतौर जज दिखाई दे रही है।

पिछले पांच साल से मुम्बई में है, कभी लगा कि वापस जयपुर चलते, वहीं कुछ करते है?

दिव्यम ने कहा- बहुत बार ऐसा लगा, इतने साल तक रिजेक्शन मिलते रहे। अक्सर ऐसा लगता था कि इस इंडस्ट्री में मेरा क्या होगा? कोई आर्टिस्ट है। मुझे सुन रहा है तो मैं उन्हें बता दूं, यह फील्ड ही ऐसी है। जहां कंसीटेंसी और सर्वाइवल मांगती है। भले ही आपको सब छोड़ने का मन करे। लड़ते रहो। क्योंकि कहीं न कही से वह क्लिक मिलेगा। जब आप सोचोगे कि कुछ नहीं मिल रहा, लेकिन वही टाइम ऐसा होगा। जब आपको बहुत कुछ मिल जाएगा। जिस टाइम पर आपको लगेगा कि कुछ नहीं मिल रहा। बॉडी सपोर्ट नहीं कर रही उसी टाइम पर बॉडी का पुश करना है। आपके सितारे चमक जाएंगे।

दिव्यम ने बताया कि पिछले कई साल में नामचीन रियलिटी शो में रिजेक्शन मिला।
दिव्यम ने बताया कि पिछले कई साल में नामचीन रियलिटी शो में रिजेक्शन मिला।

इंडस्ट्री में किसके साथ काम किया है और किस कोरियोग्राफर से तारीफ मिली है?

दिव्यम ने बताया- रतजदेव सर और रॉयल सर से मैंने बहुत कुछ सीखा है। इन्होंने डांस में अलग-अलग हुक स्टेप बनाए हैं। वे बहुत फेमस काम करते हैं। उनके अंडर ही मैंने काम किया है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मैंने शाहरुख खान, सलमान खान, नोरा फतेही, रेमो डिसूजा, रणवीर सिंह के साथ काम किया है। काफी एक्सपीरियंस मिला है, लेकिन अभी सीख रहा हूं। अभी भी लर्नर ही हूं। अभी भी अपने आप को हंबल डाउन रखना चाहता हूं।

दिव्यम ने बताया कि उन्हें फैमिली की तरफ से खूब सपोर्ट मिला।
दिव्यम ने बताया कि उन्हें फैमिली की तरफ से खूब सपोर्ट मिला।

रेमो और नोरो आपके जज है, कितना सीखने को मिला?

दिव्यम ने बताया- दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला, सिर्फ डांस में ही नहीं। कैसे कंमेंट देते हो, कैसे बात करते हो, कैसे आप इतने स्टारडम के बीच अपने आप को हंबल रखते हो। बहुत कुछ सीखने को मिला। रेमो सर से खूब प्यार मिला, मैंने शो में मून वॉक करके दिखाई। उसे देखने के बाद रेमो सर ने कहा- यह क्या कर दिया इसने? बहुत खुश हुए थे वे। नोरो फतेही से किस मिला, दो बार ऐसा हुआ।

दिव्यम ने बताया कि इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर बनूं, यही कोशिश रहेगी।
दिव्यम ने बताया कि इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर बनूं, यही कोशिश रहेगी।

कोरियोग्राफर आगे फिल्मों की तरफ बढ़ते है, आपका क्या प्लान रहेगा?

दिव्यम ने कहा- मेरा लक्ष्य यह रहेगा कि मैं इंडस्ट्री का कोरियोग्राफर बनूं। इसके लिए जितनी मेहनत करनी पड़ेगी, उतनी करूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि अपनी इंडस्ट्री, अपने जयपुर शहर के लोगों को प्राउड फील करवाउं। अभी जैसे आप मेरा इंटरव्यू ले रहे है, आगे भी मिलते रहें। ऐसे ही इंटरव्यू करते रहे। ऐसी-ऐसी चीजें करते रहे, जिससे अपनी पहचान बनी रहे।

Related Articles