झुंझुनूं : आम आदमी पार्टी ने जिले के सरकारी कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं ,उर्दू विषय की मंजूरी, वाणिज्य व कला संकाय में पीजी की व्यवस्था को लेकर एमडी चौपदार, चेयरमैन मदरसा बोर्ड को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी ने जिले के सरकारी कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं ,उर्दू विषय की मंजूरी, वाणिज्य व कला संकाय में पीजी की व्यवस्था को लेकर एमडी चौपदार, चेयरमैन मदरसा बोर्ड को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं : आम आदमी पार्टी जिला सचिव इंजीनियर प्रवीण कृष्णािया के नेतृत्व में एमडी चौबदार, अध्यक्ष मदरसा बोर्ड को प्रदेश के सरकारी कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं के संचालन के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इंजीनियर प्रवीण कृष्णिया ने बताया कि प्रदेश में सरकार स्कूली शिक्षा में अंग्रेजी माध्यम के प्रोत्साहन दे रही है परंतु कॉलेज शिक्षा में अंग्रेजी माध्यम की कोई व्यवस्था कॉलेजों में नहीं की गई है उच्च माध्यमिक शिक्षा में अंग्रेजी माध्यम से पास करने वाले विद्यार्थियों के पास सरकारी कॉलेज में हिंदी माध्यम में प्रवेश के अलावा कोई चारा नहीं है या निजी क्षेत्र की कॉलेज में दाखिला लेने से गरीबी व मध्यमवर्गीय विद्यार्थियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। विशेषकर बालिका विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम की वजह से शहर से बाहर पढ़ने जाना पड़ रहा है इसी वजह से सरकारी कॉलेज में दाखिला निरंतर घट रहा है और कई कॉलेजों में तो आवंटित सीट से भी नहीं भर पा रही हैं।
जिले के सरकारी कॉलेज में उर्दू विषय की मांग काफी लंबे समय से रही है सरकार को इसी शैक्षिक सत्र 2023-24 में ही आवंटन कर दाखिला चालू करना चाहिए। वाणिज्य व आर्ट संकाय में पीजी की व्यवस्था इसी सत्र से प्रारंभ करनी चाहिए।आम आदमी पार्टी युवाओं के मुद्दे को लेकर हमेशा सड़क तक के संघर्ष के लिए तैयार रहेगी। यदि सरकार सभी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लेती है तो पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर सर्किल इंचार्ज विलास कुमार, साकिब अली राठौड़ व लोकपाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला सचिव, इंजीनियर प्रवीण कृष्णीय्या, आम आदमी पार्टी
मोहम्मद यूनुस रंगरेज, जिला मीडिया प्रभारी, झुंझुनूं