झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा फूड फोर हंगर कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवाया
लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा फूड फोर हंगर कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा फूड फोर हंगर कार्यक्रम के अंतर्गत 5 जुलाई 2023 को इंदिरा रसोई, रेन बसेरा, नगर परिषद में लायन किशन लाल जांगिड़ के आर्थिक सौजन्य से उनके जन्मदिवस पर 51 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवाया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, लायन किशन लाल जांगिड़, लायन मोहमद सरिफ पठान, लायन नरेंद्र व्यास प्रांतीय स्पेशल स्क्रेटरी, क्लब सचिव लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़ एवं लियो राहुल जांगिड़ सहित अन्यजन उपस्थित रहे।
इसी क्रम में क्लब संरक्षक एमजेएफलायन एस एन शर्मा के आर्थिक सौजन्य से भी 51 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करवाया गया।