[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में रीजन चेयरपर्सन लायन नरेंद्र व्यास बेस्ट रीजन पर्सन अवॉर्ड से सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में रीजन चेयरपर्सन लायन नरेंद्र व्यास बेस्ट रीजन पर्सन अवॉर्ड से सम्मानित

लायंस क्लब झुंझुनूं के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में रीजन चेयरपर्सन लायन नरेंद्र व्यास बेस्ट रीजन पर्सन अवॉर्ड से सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लायंस इन्टरनेशनल डिस्टिक 3233 E1 की जयपुर में प्रांतपाल लायन रोशन सेटी के नेतृत्व में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन और कैबिनेट मीटिंग में 25 जून 2023 को लायंस क्लब झुंझुनूं के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में रीजन चेयरपर्सन लायन नरेंद्र व्यास को डिस्ट्रिक्ट के बेस्ट रीजन पर्सन के अवार्ड से नवाजा गया एवं लायंस क्लब झुंझुनूं को भी बेस्ट अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़ बेस्ट सेक्रेटरी लायन शिव कुमार जांगिड़ एवम बेस्ट ट्रेजरार लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़ सहित अन्य पदाधिकारियों को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जयपुर आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब झुंझुनूं से क्लब अध्यक्ष क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, डॉक्टर एन एस नरूका, डॉक्टर बबीता कुमावत, शकुंतला पुरोहित एवं रीजन पर्सन लायन नरेंद्र व्यास ने भाग लिया।

रीजन पर्सन लायन नरेंद्र व्यास को व्यास एवम अन्य पदाधिकारियों को अवार्ड मिलने पर क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा, पूर्व प्रांत पाल एमजेएफ लायन एसके केजरीवाल, अध्यक्षीय सलाहकार लॉयन पीएल हलवाई, कलब पीआरओ लायन एमजेएफ डॉक्टर डीएन तुलस्यान, लायन अशोक सोनी एवं किशन लाल जांगिड़ सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्यो ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *