[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : सीकर के आरके गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार:कई मामले हैं दर्ज, लालगढ़ जाटान में लूट करने वाले थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : सीकर के आरके गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार:कई मामले हैं दर्ज, लालगढ़ जाटान में लूट करने वाले थे

सीकर के आरके गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार:कई मामले हैं दर्ज, लालगढ़ जाटान में लूट करने वाले थे

झुंझुनूं : जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने आए सीकर की आरके गैंग के पांच बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें तीन बदमाश सीकर, झुंझुनूं और दो श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। गैंग का मुखिया रवींद्र कटेवा झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात बदमाश है। वह कई दिन से फरार था। उस पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना बनाने सहित कई मामले दर्ज है।

पिस्टल, कापा, कारतूस और तलवार बरामद
लालगढ़ जाटान एसएचओ परमेश्वर सुथार को इलाके में कुछ लोगों के डकैती की योजना बनाने की जानकारी मिली। इस पर कार्रवाई कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाने का हिस्ट्रशीटर रवींद्र कटेवा ( 24 ) पुत्र राजेंद्र कटेवा शामिल है। वह खिरोड़ ग्राम पंचायत के केमरी की ढाणी का रहने वाला है। उसके साथ सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के रोटू बड़ी के रहने वाले सुनील कुमार (27 ) पुत्र शीशराम ढाका को भी गिरफ्तार किया गया है। सुनील सीकर के एनएसयूआई अध्यक्ष की हत्या के मामले में लिप्त रहा है। उस पर चाोरी, हत्या और मारपीट के मामले दर्ज है और वह सीकर के उद्योग नगर और दादिया थाना क्षेत्र में फिरौती और मारपीट के मामलों में फरार चल रहा है। इसके साथ श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के गुरुनानक बस्ती के रहने वाले नीरज (20) पुत्र राजू उर्फ राजकुमार, श्रीगंगानगर के अशोकनगर बी जनता कॉलोनी के रहने वाले यश गुप्ता (19) पुत्र लक्ष्मीकांत गुप्ता और सीकर के बलारा का रहने वाला अनिल भार्गव (21) पुत्र संजय को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक कापा, एक तलवार, चार डंडे, मिर्ची पाउडर और जीप मिले हैं।

इनके दो साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। इनमें झुंझुनूं जिले के मुकंदगढ़ थाना क्षेत्र के बलरिया निवासी मनोज पुत्र सुरेंद्रसिंह और सीकर जिले के बलारा थाना क्षेत्र के चलका की ढाणी निवासी सुरेंद्र चलका पुत्र सुलतानसिंह शामिल हैं।रवींद्र कटेवा के खिलाफ सीकर के उद्योगनगर, सदर, दादिया, झुंझुनूं सदर, नवलगढ़, उदयपुर वाटी, बगड़, बीकानेर के बीछवाल, कोटा के अनंतपुर और दिल्ली के साइबर थाने में 19 मामले दर्ज है। अन्य आरोपी सुनील कुमार पर तीन, नीरज पर एक, फरार हुए मनोज पर सात और सुरेंद्र चलका पर विभिन्न धाराओं में दस मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *